
Milind Soman And Ankita Konwar: मिलिंद सोमन का रिसेंट ट्रिप एक टेस्टी टर्न ले रही है. एक्टर और उनकी पत्नी अंकिता कोंवर इस ट्रिप पर एक खाने के हैवेन में हैं. कपल गुजरात में है. दोनों इस क्षेत्र के फूड का भरपूर आनंद ले रहे हैं और उनके सोशल मीडिया पोस्ट इसका प्रमाण हैं. मिलिंद गुजराती रेसिपी के शानदार स्प्रेड के बारे में बता रहे हैं. मिलिंद ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जो फोटो पोस्ट की, उसमें चावल की एक प्लेट और उसके ऊपर दाल डाली हुई दिखाई दे रही है. इस थाली में रोटी, एक प्लेन सब्जी और एक मिक्स गुजराती पात्रा के साथ सर्व किया गया. मिलिंद हैशटैग "गुजरात" डालते हैं और अपने एंक्सपीरिएंस का बताने के लिए एक दिल का इमोजी जोड़ते हैं.

पात्रा कोलोकेशिया के पत्तों से बनाया जाने वाला व्यंजन है. यह न सिर्फ स्वाद में अच्छा होता है बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. इस डिश को बनाने के लिए पत्तों को इसमें मसालेदार बेसन के साथ रोल किया जाता है. अगर आप इसे घर पर बनाना चाहते हैं तो इस रेसिपी को ट्राई करें.
कपल को गुजरात में लोकल व्यंजनों का बढ़ता स्वाद मिला है. जहां मिलिंद हमें अपने गुजराती फूड की एक झलक देने में बीजी हैं, वहीं अंकिता कोंवर भी हमें लोकल फूड दिखा रही हैं. वह हमें क्षेत्र के कुछ टेस्टी स्नैक्स दिखा रही हैं. वह अपने पोस्ट में जलेबी और गाठिया की दो प्लेट की तस्वीरें शेयर करती हैं. यह एक गुजराती स्नैक कॉम्बो है जिसे इस क्षेत्र में आने वाला कोई भी मिस नही कर सकता.
अंकिता कोंवर अपने थॉटफुल कैप्शन के साथ इन फूड में फन एड कर रही हैं. वह लिखती हैं, "आप दुनिया को वैसे ही देखते हैं जैसे आप हैं. मेरे मामले में, यह जलेबी के बराबर है, मीठी और मुड़ी हुई." वह इससे भी ज्यादा फैल गई. उन्होंने कहा, "इसके अलावा मैं लोकल पार्ट के खाने पर ज्यादा जोर नहीं दे सकती. अगर आप वास्तव में इस जगह का एक्सपीरिएंस करना चाहते हैं, तो लोकल फूड खाएं, लोकल लोगों से बात करें और लोकल एक्टिविटी में अपना हाथ ट्राई करें. एक टूरिस्ट, एक एक्सप्लोर्र बनो." यहां उनकी पोस्ट है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं