विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2017

IPL 2017: फिट हुए विराट कोहली! कर रहे हैं वापसी, जानिए फिटनेस के लिए की कितनी टफ कोशिशें

IPL 2017: फिट हुए विराट कोहली! कर रहे हैं वापसी, जानिए फिटनेस के लिए की कितनी टफ कोशिशें
नई दिल्‍ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. दरअसल इस मैच में उनके कंधे में चोट आई थी. इसी कारण वह इस सीरीज का फाइनल मैच भी नहीं खेल पाए थे. लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम ने इस सीरीज में जीत दर्ज की थी. अपनी इस चोट के कारण ही विराट इंडियन प्रीमियर लीग के पहले तीन मैच नहीं खेल पाएं हैं. लेकिन बीसीसीआई ने गुरूवार को यह घोषित कर दिया कि विराट कोहली अब पूरी तरह से फिट हैं और शुक्रवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेलेंगे.

विराट कोहली के उन फैन्‍स के लिए यह खबर है जो उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आपको बता दें कि विराट खुद भी अपनी वापसी के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. विराट पिछले टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, उन्‍होंने सिंगल टूर्नामेंट में 973 रन बनाए थे. उनका ये रिकॉर्ड तोड़ पाना अन्‍य खिलाडि़यों के लिए काफी मुश्किल साबित हो सकता है.

विराट भले ही क्रिकेट के मैदान से दूर हैं लेकिन क्रिकेट के हर एक्‍शन, लॉकर रूम की मस्‍ती से उन्‍होंने खुद को अलग नहीं किया है. अभी हाल ही में उन्‍होंने एबी डिविलियर्स के साथ अपनी एक फोटो इंस्‍टाग्राम पर शेयर की थी और अपनी जल्‍द वापसी का आश्‍वासन दिया था.
 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on


विराट कोहली एक अच्‍छे कप्‍तान भी है. वह अपनी टीम को समय-समय पर प्रोत्‍साहित करते रहे हैं. इसी बीच, विराट ने माननीय राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से दिल्ली में खेल में उत्कृष्टता के लिए पद्म श्री पुरस्कार प्राप्‍त किया है.
 
 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on


इस चोट के कारण विराट लगातार उनकी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. इससे पहले कोहली ने कहा था कि वह तभी वापसी करेंगे जब वह 120 फीसदी फिट हो जाएंगे. उन्‍होंने अपने फिटनेस विशेषज्ञ शंकर बसु के साथ बिताए कुछ पल भी साझा किए हैं. विराट ने अपनी फिटनेस को बदलने के लिए उन्‍हें पूरा श्रेय दिया है.
 
 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on


उन्होंने हाल ही में इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें वह वेट-लिफ्टिंग करते नजर आ रहे हैं. उन्‍होंने लिखा है, ‘मैदान पर वापसी के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता, 14 अप्रैल.’
 
 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on


वह नियमित फिजियोथेरेपी ले रहे हैं. अभी हाल ही में उन्‍होंने भारतीय टीम के फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहर्ट के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है, जिन्होंने उनके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने में महत्‍पवूर्ण भूमिका निभाई है.
 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

  
विराट की डाइट भी उनकी फिटनेस से जुड़ी हुई है. उन्‍होंने यह भी बताया है कि वह अपनी बॉडी को किस तरह डिटॉक्स करते हैं.
 
 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

अपने प्रशंसकों द्वारा लगातार मिल रहे प्‍यार के लिए विराट अपने फैन्‍स को धन्यवाद और अपनी वापसी का आश्वासन देते रहे हैं.

विराट लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं. अपने अर्धशतक, रिकॉर्ड्स और फिटनेस गोल्‍स के जरिए वह हमेशा समय-समय पर युवाओं को प्रेरणा देते रहे हैं. स्‍पोर्ट्स में फिटनेस के महत्व को उजागर करने के लिए विराट को श्रेय देना गलत नहीं होगा.
 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

 
और खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com