विज्ञापन

बिहार चुनाव: अखिलेश का RJD को समर्थन का ऐलान, कहा- BJP चुनाव आयोग के साथ गड़बड़ी करना चाह रही

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हमने बिहार में लालू यादव को समर्थन देने का फैसला किया है. उनकी सरकार बनानी हैं. वहां चुनाव आयोग बीजेपी के साथ मिल कर गड़बड़ी करना चाहती हैं.

बिहार चुनाव: अखिलेश का RJD को समर्थन का ऐलान, कहा- BJP चुनाव आयोग के साथ गड़बड़ी करना चाह रही

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हमने बिहार में लालू यादव को समर्थन देने का फैसला किया है. उनकी सरकार बनानी हैं. वहां चुनाव आयोग बीजेपी के साथ मिल कर गड़बड़ी करना चाहती हैं. साथ ही उन्होंने वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन पर भी सवाल खड़े किए हैं.

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. अब इस मामले पर अखिलेश यादव ने भी तेजस्वी का समर्थन किया है और बीजेपी पर आरोप लगाए हैं.

वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने  यूपी सरकार पर तीखा हमला किया और आरोप लगाया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों को विलय करने के हालिया कदमों के पीछे गहरी साजिश है. शिक्षा ही विकास की सबसे बड़ी कसौटी होती है. भाजपा सरकार में शिक्षा और शिक्षकों की जो उपेक्षा हो रही है उसके पीछे एक गहरी साजिश की ये आशंका बलवती हो रही है कि भाजपा आनेवाली पीढ़ी से शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है, जो शिक्षित होता है वह सकारात्मक भी होता है और सहनशील भी, ऐसे लोग भाजपा की नकारात्मक राजनीति को कभी भी स्वीकार नहीं करते हैं. 

वहीं, इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली. दरअसल, अखिलेश यादव आजमगढ़ में एक सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इसी दौरान एक शख्स ने सुरक्षा घेरा पार कर उनके मंच पर चढ़ने की कोशिश की. सपा अध्यक्ष की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते शख्स को ऐसा करने से रोक लिया. पुलिस के अनुसार आरोपी समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com