
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2018: एक्सरसाइज़ के बाद 30 मिनट तक पानी न पीएं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
योग स्वस्थ शरीर में स्वस्थ दिमाग का प्रचार करता है.
किसी भी आसन को सही ढंग से करने के लिए शरीर में ताकत की जरूरत होती है.
योग सेशन से पहले और बाद में ज्यादा पोषक तत्व लेने चाहिए.
अधिकांश लोग वास्तव में योग के दौरान कुछ खाना पसंद नहीं करते हैं, क्योंकि खाना खाने के बाद आसन करने के दौरान वे असहज महसूस करते हैं, खासतौर पर मुड़ने और पीछे झुकने वाले आसनों में दिक्कत होती है. इसलिए योगाभ्यास से कम से कम दो या तीन घंटे पहले खाना खा लेना चाहिए, अगर आप थोड़ा बहुत स्नैक खाते हैं तो वो भी एक घंटा पहले खा लें ताकि उसे पचाने के लिए आपके शरीर को समय मिल जाए.

International Yoga Day:अधिकांश लोग वास्तव में योग के दौरान कुछ खाना पसंद नहीं करते हैं.
चलिए देखते हैं आप अपने योग सत्र को और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए योग से पहले और बाद में क्या अच्छा खा सकते हैं.
योग सत्र से पहले क्या खाएं
जो लोग सुबह योगाभ्यास करना चाहते हैं, वे लोग योग से कम से कम 45 मिनट पहले केले या अन्य फल जैसे बेरी आदि का सेवन करें. अपने दिन की शुरूआत प्रोटीन से भरपूर समृद्ध खाद्य पदार्थों जैसे दही और सूखे फल, दलिया, स्मूदी, अंडे, घर का बना प्रोटीन बार, प्रोटीन शेक के साथ करें, इससे आपको सुबह ऊर्जा मिलेगी.
वहीं जो शाम को अभ्यास करने वाले योग से एक घंटा पहले हल्का स्नैक्स ले सकते हैं. वह चाहते तो अपने खाने में उबली हुई सब्जियां, सलाद या नट्स शामिल कर सकते हैं, इससे आप आप व्यायाम करने के लिए पर्याप्त ऊर्जावान बने रहेंगे.

योग सत्र के बाद क्या खाएं
एक्सरसाइज़ के बाद 30 मिनट तक पानी न पीएं. योग करने के दौरान इलेक्ट्रोलाइट्स ख़त्म हो जाने शरीर में ऐंठन हो सकती है इसलिए उन्हें पुन: प्राप्त करने के लिए योग के बाद पोषक तत्वों से भरपूर खाना खाएं, जैसे एक बाउल ताजे फल या फिर सब्जियों का सलाद लें सकते हैं. इसके अलावा हाफ उबले हुए अंडे, लाइट सैंडविच, नट्स के साथ दही और दाल भी खा सकते हैं.
योग से पहले और बाद में आपको क्या नहीं खाना चाहिए
योग से पहले ज्यादा मात्रा में भोजन न खाएं साथ ही तेल, मसालों और फ्राइड फूड आइटम से परहेज करना चाहिए. इसके अलावा आप अधिक वसायुक्त खाद्य पदार्थो का सेवन भी न करें, इससे आपकी पाचनशक्ति धीमी हो सकती है. आप चाहे सुबह या शाम कभी भी योग करें, सुनिश्चित करें कि आप अच्छी तरह से हाइड्रेटेड हैं, भले ही आप चाहे पानी पीएं, नारियल पानी पीएं या फिर नींबू पानी. दरअसल, पानी की थोड़ी भी कमी होने से आपका ध्यान केन्द्रित करने और उसको बनाएं रखने की क्षमता प्रभावित हो सकती है.
हैप्पी योगा डे
इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2018, खुद को स्वस्थ रखने और अधिक योग प्रैक्टिस करने का वचन दें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं