
नई दिल्ली:
माना कि बाजार में आपके चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए बहुत से उत्पाद मौजूद हैं. ये उत्पाद आपकी त्वचा को चमक तो देते हैं, लेकिन इनमें मौजूद कैमिकल त्वचा को लंबे समय बाद नुकसान पहुंचा सकते हैं या ज्यादा सेंसिटिव त्वचा के लिए ये नुकसानदायक हो सकते हैं. इसलिए चेहरे की त्वचा के लिए अगर आप घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करेंगे तो यह सबसे अच्छा साबित हो सकता है. आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही 5 फेसपैक के बारे में जो आपकी त्वचा को देंगे एक नई सी चमक...
गर्मियों में धूप और पसीना, बारिश में चिपचिपापन हर किसी की त्वचा को रुखा या काला कर देता है. लेकिन, अगर आप रोज़ अपनी त्वचा को सही ढंग से साफ करने का प्रयत्न करें, तो इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. अब आप सोच रहे होंगे कि कैसे? तो आपको बता दें कि ऐसे वक़्त में आप रसोई घर में मौजूद सामग्री का इस्तेमाल कर त्वचा को निख़ार सकते हैं.
दूध और ओटमील जैसी चीजों का इस्तेमाल कर अत्यधिक तेल और डेड स्किन सेल को निकाल सकते हैं. तो आइए आपको बताते हैं कुछ घरेलू नुस्ख़े, जहां आप चुटकियों में खुद के लिए स्क्रब तैयार कर सकते हैं.
1. ओटमील के चूरे में थोड़ा-सा दूध मिलाएं. पेस्ट तैयार कर लें. त्वचा पर लगाकर सूखी उंगलियों से दो से तीन मिनट तक मसाज करें. 10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. पानी से धो लें.
2. चंदन के पाउडर में संतरे का छिलका और मुल्तानी मिट्टी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. यह त्वचा से डेड स्किन सेल को निकालर उसमें दमक पैदा करेगा.
3. घर में स्क्रब बनाने के लिए दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा, एक छोटा चम्म्च दालचीनी पाउडर, आधे नींबू का रस और पांच चम्मच शहद मिलाएं. तैयार किए गए पेस्ट को त्वचा पर पांच मिनट के लिए लगाकर रखें. पानी से धो लें. ध्यान रहे कि आपको यह हफ्ते में दो बार से ज़्यादा इस्तेमाल नहीं करना है, क्योंकि बेकिंग सोडा त्वचा को खराब कर सकता है.
4. एलर्जी, सूजन और त्वचा की अन्य समस्याओं से बचने के लिए स्किन को डीटॉक्स करना बेहद जरूरी होता है. बाज़ार में मौजूद तरह-तरह के रुखे साबुन का इस्तेमाल न करते हुए आप घर पर ही स्पेशल पाउडर तैयार कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए हरे चने का पाउडर और चने की दाल के पाउडर को बराबर मात्रा में मिला लें. साथ ही इसमें आधी मात्रा में मेथी के बीज मिलाएं. इन तीनों चीजों को गुलाबजल में डालकर पेस्ट तैयार करें. त्वचा पर लगाएं. यह न सिर्फ आपकी स्किन को पूरी तरह से साफ करेगा, बल्कि उसे तरोताज़ा भी बनाएगा.
5. मुल्तानी मिट्टी, चने का आटा और चंदन पाउडर को बराबर मात्रा में मिला लें. टाइट बंद डिब्बे में इसे भरकर रख लें. त्वचा पर लगाते समय एक बड़े चम्मच पाउडर में थोड़ा-सा पानी मिलाएं. पेस्ट तैयार करें. चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें. सूख जाने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें. यह घर का बनाया मास्क आपके चेहरे से गंदगी हटाने में मदद करेगा.
ये सभी तरह के स्क्रब आप अपने घर पर बहुत ही आसानी से बना सकते हैं. इनके इस्तेमाल से न सिर्फ आपकी त्वचा निखरेगी, बल्कि वह दमकती हुई भी नज़र आएगी.
और ब्यूटी टिप्स पढ़ने के लिए क्लिक करें.
गर्मियों में धूप और पसीना, बारिश में चिपचिपापन हर किसी की त्वचा को रुखा या काला कर देता है. लेकिन, अगर आप रोज़ अपनी त्वचा को सही ढंग से साफ करने का प्रयत्न करें, तो इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. अब आप सोच रहे होंगे कि कैसे? तो आपको बता दें कि ऐसे वक़्त में आप रसोई घर में मौजूद सामग्री का इस्तेमाल कर त्वचा को निख़ार सकते हैं.
आपके झड़ते बालों को घना बनाएगी मेथी, जानें कैसे
दूध और ओटमील जैसी चीजों का इस्तेमाल कर अत्यधिक तेल और डेड स्किन सेल को निकाल सकते हैं. तो आइए आपको बताते हैं कुछ घरेलू नुस्ख़े, जहां आप चुटकियों में खुद के लिए स्क्रब तैयार कर सकते हैं.
1. ओटमील के चूरे में थोड़ा-सा दूध मिलाएं. पेस्ट तैयार कर लें. त्वचा पर लगाकर सूखी उंगलियों से दो से तीन मिनट तक मसाज करें. 10 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. पानी से धो लें.
2. चंदन के पाउडर में संतरे का छिलका और मुल्तानी मिट्टी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. यह त्वचा से डेड स्किन सेल को निकालर उसमें दमक पैदा करेगा.
3. घर में स्क्रब बनाने के लिए दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा, एक छोटा चम्म्च दालचीनी पाउडर, आधे नींबू का रस और पांच चम्मच शहद मिलाएं. तैयार किए गए पेस्ट को त्वचा पर पांच मिनट के लिए लगाकर रखें. पानी से धो लें. ध्यान रहे कि आपको यह हफ्ते में दो बार से ज़्यादा इस्तेमाल नहीं करना है, क्योंकि बेकिंग सोडा त्वचा को खराब कर सकता है.
अपनाएंगे ये टिप्स तो झाइयां रहेंगी दूर, स्किन करेगी ग्लो
4. एलर्जी, सूजन और त्वचा की अन्य समस्याओं से बचने के लिए स्किन को डीटॉक्स करना बेहद जरूरी होता है. बाज़ार में मौजूद तरह-तरह के रुखे साबुन का इस्तेमाल न करते हुए आप घर पर ही स्पेशल पाउडर तैयार कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए हरे चने का पाउडर और चने की दाल के पाउडर को बराबर मात्रा में मिला लें. साथ ही इसमें आधी मात्रा में मेथी के बीज मिलाएं. इन तीनों चीजों को गुलाबजल में डालकर पेस्ट तैयार करें. त्वचा पर लगाएं. यह न सिर्फ आपकी स्किन को पूरी तरह से साफ करेगा, बल्कि उसे तरोताज़ा भी बनाएगा.
'आम' से बनने वाले वो 3 फेसपैक, जो त्वचा को देते है बेहद खास चमक...
दिल को लंबी उम्र देती है मुलेठी, गले, आंखों और त्वचा के लिए भी है फायदेमंद...5. मुल्तानी मिट्टी, चने का आटा और चंदन पाउडर को बराबर मात्रा में मिला लें. टाइट बंद डिब्बे में इसे भरकर रख लें. त्वचा पर लगाते समय एक बड़े चम्मच पाउडर में थोड़ा-सा पानी मिलाएं. पेस्ट तैयार करें. चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें. सूख जाने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें. यह घर का बनाया मास्क आपके चेहरे से गंदगी हटाने में मदद करेगा.
ये सभी तरह के स्क्रब आप अपने घर पर बहुत ही आसानी से बना सकते हैं. इनके इस्तेमाल से न सिर्फ आपकी त्वचा निखरेगी, बल्कि वह दमकती हुई भी नज़र आएगी.
और ब्यूटी टिप्स पढ़ने के लिए क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Homemade Scrubs, घर के बने स्क्रब