विज्ञापन
Story ProgressBack

मानसून में इम्यूनिटी को बढ़ाने और शरीर को सेहतमंद रखने के लिए इन 2 चीजों से बने काढ़े का करें सेवन

Haldi Tulsi Kadha: बरसात के मौसम में हल्दी और तुलसी से बने काढ़े को सेहत के लिए बेहद गुणकारी माना जाता है.

Read Time: 3 mins
मानसून में इम्यूनिटी को बढ़ाने और शरीर को सेहतमंद रखने के लिए इन 2 चीजों से बने काढ़े का करें सेवन
Haldi Tulsi Kadha: हल्दी और तुलसी का काढ़ा कैसे बनाएं.

Tulsi Turmeric Kadha Recipe: बारिश के मौसम में हमें भीषण गर्मी से तो राहत मिलती है. लेकिन साथ ही इस मौसम में बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. मानसून में खुद को सेहतमंद रखने के लिए इम्यूनिटी का मजबूत होना बहुत जरूरी है. अगर आप भी बारिश के मौसम में नहीं पड़ना चाहते बीमार तो आप इस काढ़े का सेवन कर सकते हैं. हल्दी और तुलसी से बने काढ़े को सेहत के लिए बेहद गुणकारी माना जाता है. क्योंकि इनमें मौजूद गुण शरीर को कई तरह के संक्रमण से बचाने में मददगार हैं. तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं तुलसी और हल्दी से बनने वाले काढ़े के बारे में.

तुलसी और हल्दी के गुण और फायदे- (Nutrition And Benefits Of Basil And Turmeric)

तुलसी में विटामिन ए, विटामिन के, विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स, कैल्शियम,फास्फोरस, आयरन, पोटैशियम, मैग्नीशियम, कॉपर और मैंगनीज मौजूद होता है. जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. वहीं अगर हल्दी की बात करें तो इसमें करक्यूमिन, विटामिन सी, विटामिन बी6 और अन्य एंटीऑक्सीडेंट जैसे तमाम गुण पाए जाते हैं. आपको बता दें कि हल्दी की तासीर गर्म होती है जो बारिश के मौसम में शरीर को अंदर से गर्म रखने और सर्दी-जुकाम से बचाने में मददगार है. 

ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में रोजाना सुबह खाली पेट करें गिलोय से बने काढ़े का सेवन, मिलेंगे हैरान करने वाले लाभ

Latest and Breaking News on NDTV

कैसे बनाएं तुलसी और हल्दी काढ़ा- (How To Make Tulsi Haldi Kadha)

सामग्री-

  • तुलसी के पत्ते
  • हल्दी पाउडर
  • शहद
  • पानी

विधि-

काढ़ा बनाने के लिए एक पैन में 2 कप पानी डालें और एक उबाल आने दें. तुलसी के पत्तों को हाथ से हल्का सा मसल लें और इसे उबलते पानी में डाल दें. हल्दी डालें और इसे तब तक उबलने दें जब तक कि पानी की मात्रा थोड़ी कम न हो जाए. आंच बंद कर दें और मग में डालें. मग में एक चम्मच शहद डालें, घुलने तक हिलाएं और गर्मागर्म पिएं.

क्या है Gut Health, पाचन को कैसे बनाएं मजबूत, क्यों जरूरी हैं Probiotics| Tips to Improve Gut Health

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
दूध में चीनी की जगह इस चीज को मिलाकर पीने से मिलते हैं ये गजब के फायदे
मानसून में इम्यूनिटी को बढ़ाने और शरीर को सेहतमंद रखने के लिए इन 2 चीजों से बने काढ़े का करें सेवन
खून की कमी को दूर करने ही नहीं एनर्जी को बूस्ट करने में भी मददगार हैं ये ड्राई फ्रूट्स
Next Article
खून की कमी को दूर करने ही नहीं एनर्जी को बूस्ट करने में भी मददगार हैं ये ड्राई फ्रूट्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;