विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2019

'कितने पास-कितने फेल': ...जब हमने दिल्ली की यूथ से पूछा 5 मसालों का इग्लिश नाम

चटपटा और मसालेदार खाना तो दिल्ली वालों के दिल में खुशी की लहर और मुंह में खूब सारा पानी ला देता है. मसालेदार खाना तो मानों दिल्ली के लोग हर रोज खा सकते हैं और जितना चाहे खा सकते हैं... 

'कितने पास-कितने फेल': ...जब हमने दिल्ली की यूथ से पूछा 5 मसालों का इग्लिश नाम

भले ही कोई कितना ही हेल्थ कॉन्यिस क्यों न हो जाए, कितना ही अपने जुबां के जायके पर कंट्रोल न कर ले, लेकिन सच तो यह है कि हर दिल्ली वाला दिल से तो फूडी ही होता है. चटपटा और मसालेदार तो दिल्ली वालों के दिल में खुशी की लहर और मुंह में खूब सारा पानी ला देता है. मसालेदार खाना तो मानों दिल्ली के लोग हर रोज खा सकते हैं और जितना चाहे खा सकते हैं... 

क्या? छात्रों को खाना नहीं स्मार्टफोन चाहिए...

अब मसालों के क्षेत्र में इतनी बड़ी दावेदारी पेश करने वाले देश की यूथ मसालों के बारे में कितना जानती है यह देखने वाली बात है. और इस बात की खोज की हमारी टीम के अभिषेक थॉमस ने. हाल ही में दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लगा एक फूड कार्निवाल और हम पहुंचे वहां यूथ का मिजाज समझने के लिए. यहां हमने यूथ को दिया एक चैलेंज जिसमें उन्हें कुल 5 मसालों के नाम हिंदी में बताए गए, जिसके जवाब में उन्हें उन मसालों के नाम अंग्रेजी में बताने थे... कितने लोग इसमें सफल हुए और कितनों ने मांगी हेल्प लाइन आप खुद ही देख लें... 

 

यहां देखें कि कितने लोगों ने दिए सही जवाब और कितने लोगों ने मांगी हेल्पलाइन- 

 

 

Constipation: कब्ज को दूर करेंगे ये 8 उपाय और घरेलू नुस्खे
Food Poisoning: सेहत का राज है किचन के इन 4 छोटे-छोटे सीक्रेट्स में

 

जब बात चली है मसालों की तो आपको हम भारतीय यह दावा करने से पीछे कभी नहीं हटते कि पूरी दुनिया को मसालों का स्वाद देने वाला देश भारत ही है. भारत को मसालों का घर कहा जाता है. यहां पर अलग-अलग तरह के मसालों की पैदावार की जाती है. देश के तकरीबन हर राज्य में कोई न कोई मसाला उगाया ही जाता है. खबरों के अनुसार दुनियाभर के मसाला व्‍यापार में भारत का हिस्‍सा 48 फीसदी है. तकरीबन हर साल भारत में 0.40 मिलियन टन से ज्यादा मसालों का निर्यात किया जाता है.

 

और ताजा लेख

सर्दी-जुकाम और गले के दर्द से राहत दिलाएगा बेसन का शीरा, पढ़ें रेसिपी...
Weight Loss: सौंफ के फायदे, वजन होगा कम और घटेगा बैली फैट
Diabetes: जानिए ब्‍लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में कैसे फायदेमंद है अदरक
कैसे वजन और पेट की चर्बी कम करने के लिए करें सेब के सिरके का इस्तेमाल...
Diabetes Management: डायबिटीज है? तो आपके किचन में हर वक्त होनी चाहिए ये 5 चीजें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com