विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2019

Diabetes and Food: डायबिटीज में क्या खाएं और क्या न खाएं

Diabetes, What to eat and avoid: खून में अगर शुगर लेवल बढ़ा हो तो ऐसे फलों का इस्तेमाल करना लाभदायक होता है जिनमें फाइबर की मात्रा ख़ूब हो. खूब सारा पानी पीना भी शुगर लेवल को ठीक रखने में मदद करता है.

Diabetes and Food: डायबिटीज में क्या खाएं और क्या न खाएं
Diabetes, What to eat and avoid: इस लेख में जानें कि डायबिटीज में क्या खाएं और क्या न खाएं.

Best Foods to Control Diabetes, Diet Plans: शुगर या मधुमेह (Diabetes) दुनियाभर में आम बीमारियों में से एक बन गया है. इसे मरीज़ के ब्लड शुगर के स्तर के आधार पर पहचाना जाता है. हालांकि इसे पूरी तरह से ठीक करना आसान नहीं है, लेकिन अपनी डाइट (Diabetic Food Chart) में कुछ परिवर्तन करने से इसे काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है. खून में अगर शुगर लेवल बढ़ा हो तो ऐसे फलों का इस्तेमाल करना लाभदायक होता है जिनमें फाइबर की मात्रा ख़ूब हो. खूब सारा पानी पीना भी शुगर लेवल ( Sugar Levels) को ठीक रखने में मदद करता है. शुगर लेवल को ठीक रखने के लिए ऐहतियात बरतनी बहुत ज़रूरी होती है. ऐसा माना जाता है कि जंक फूड और ट्रांस फूड के कम सेवन से शुगर लेवल को ठीक रखा जा सकता है, और ये कुछ हद तक ठीक भी है. शुगर लेवल से जुड़ी कुछ जाकनारियां ऐसी भी हैं जो भ्रम पैदा करने वाली हैं. हालांकि संतुलित भोजन शुगर के मरीजों के लिए नुकसानदायक नहीं है बशर्ते आप ऐसे फूड का ज़्यादा सेवन न करने लगें जो आपके ब्लड शुगर लेवर पर बुरा प्रभाव डालते हैं.

डायबिटीज में क्या खाएं और क्या न खाएं (7 Foods to Avoid with Type 2 Diabetes)

1. डायबिटीज के मरीज न खाएं किशमिश (Should Diabetics Eat Raisins?)

कंसल्टेंड न्यूट्रिशनिस्ट डॉक्टर रुपाली दत्ता कहती हैं कि शुगर के मरीजों को ड्राई फ्रूट्स को अवॉइड करना चाहिए. क्योंकि ये ताज़ा फलों का कांसन्ट्रेटिड फॉर्म होता है जिस वज़ह से इनमें फ्रूट्स के गुणों की मात्रा ज़्यादा बढ़ जाती है. उदाहरण के तौर पर समझने की कोशिश करें तो एक कप अंगूर में जहां 27 ग्राम कार्बोहाइड्रेट होता है तो वहीं 1 कप किशमिश में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा बढ़कर 115 ग्राम तक हो जाती है. ऐसे में किशिमिश का इस्तेमाल शुगर लेवल को बढ़ा सकता है. 

क्या सचमुच Curd Rice खाने से ही आप बन सकते हैं खुशम‍िजाज! यहां है जवाब...

raisins

Diabetes Diet Plans: शुगर के मरीजों को ड्राई फ्रूट्स को अवॉइड करना चाहिए.

2. डायबिटीज के मरीज न खाएं तरबूज (Diabetes and Watermelon: Is It Safe to Eat?)

मैक्रोबायोटिक न्यूट्रिशनिस्ट शिल्पा अरोरा कहती हैं कि शुगर के मरीजों के लिए वॉटर मैलन यानी तरबूज का ज़्यादा इस्तेमाल ख़तरनाक साबित हो सकता है. इसकी वज़ह से खून में शुगर की मात्रा बढ़ने की गुंजाइश होती है. ऐसे में हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत हो सकती है. तरबूज का ग्लाइसेमिक इंडेक्स 72 होता है जो कि ज़्यादा है. ऐसे में कोशिश करें कि ज़्यादा तरबूज के इस्तेमाल से बचें. 

Diabetes Diet Plans: शुगर के मरीजों के लिए वॉटर मैलन यानी तरबूज का ज़्यादा इस्तेमाल ख़तरनाक साबित हो सकता है.

3. डायबिटीज के मरीज न खाएं आलू (Potatoes: Good or Bad?)

आलू एक ऐसी सब्जी है जो हर घर में खूब पाया जाता है, हर सब्जी की ग्रेवी में आलू का इस्तेमाल देखने को मिलता ही है. यहां तक कि पुलाव और रायते में भी आलू डाला जाता है. आलू जहां एक ओर स्किन के लिए अच्छा होता है वहीं इसमें विटमिन सी, पोटेशियम, फाइबर, विटामिन बी, कॉपर, ट्रायप्टोफान, मैंगनीज, और ल्यूटिन का भी खूब होता है. लेकिन इतनी ख़ासियतों के बावजूद शुगर पेशेंट्स के लिए ये नुकसानदायक होता है. इसमें हाई कार्बोहाइड्रेट के साथ ही ग्लाइसेमिक इंडेक्स की मात्रा भी ज़्यादा होती है जो कि आपके ब्लड शुगर लेवल को बढ़ा सकता है. 

Diabetes and Food: हर सब्जी की ग्रेवी में आलू का इस्तेमाल देखने को मिलता ही है

4. डायबिटीज के मरीज न खाएं आम  (Is it Safe for Diabetics to Eat Mangoes?)

बैंग्लौर की न्यूट्रिशनिस्ट अंजू शूद कहती हैं कि शुगर के मरीज़ों के लिए ऐसे फ्रूट्स को नज़रअंदराज़ करना फायदे का सौदा होता है जिनमें शुगर का कंटेन्ट ज़्यादा होता है. वैसे तो सभी फ्रूट्स में प्राकृतिक रूप से शुगर होता ही वहीं आम में इसकी मात्रा ज़्यादा होती है. ऐसे में इसे भी अपनी डाइट से दूर रखना बेहतर साबित होता है.

mangoes

Diabetes and Food: आम को डाइट से दूर रखना बेहतर साबित होता है.

5. डायबिटीज के मरीज न खाएं चीकू (Can diabetics have Sapota fruits?)

न्यूट्रिशनिस्ट रुपाली दत्ता के मुताबिक डायबिटीज या शुगर पेशेंट के लिए ज़रूरी है कि वो चीकू को अपनी डाइट से दूर रखें. ये बेहद मीठा होता है साथ ही इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स भी बढ़ा हुआ होता है. इस वज़ह से ये शुगर पेशेंट्स के लिए सही नहीं है. 

chikoo

Diabetes and Food: शुगर पेशेंट के लिए ज़रूरी है कि वो चीकू को अपनी डाइट से दूर रखें. 

6. फुल फैट मिल्क भी है नुकसानदायक 

कई सारे पोषक तत्वों से भरे दूध सभी व्यक्तियों को को डाइट में शामिल करने की सलाह दी जाती है, लेकिन शुगर के मरीज़ों को फुल फैट मिल्क से बचना चाहिए. इसके अंदर फैट की मात्रा ज़्यादा होती है. ये फैट इंसुलिन की मात्रा को बढ़ा सकता है. इसकी जग़ह आप लो फैट दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

df4n4mvo

7. फ्रूट जूस पहुंचा सकते हैं नुकसान

फ्रूट जूस की अपेक्षा ताज़ा फलों को अपनी डाइट में जगह दे सकते हैं. फ्रूट्स में जहां फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, लेकिन फ्रूट जूस में फाइबर की मात्रा कम हो जाती है. पैक्ड जूस में फ्रुक्टोज अच्छी मात्रा में होता है जो आपके शुगर लेवल को बढ़ा सकता है.

fruit juice

Diabetes Diet Plans: केले में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा ज्यादा होती है इस वज़ह से इसको लेकर हमेशा भ्रम की स्थिति बनी रही है.

शुगर के मरीज़ों के लिए सबसे ज़्यादा कंफ्यूजन केले को लेकर होता है. केले में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा ज्यादा होती है इस वज़ह से इसको लेकर हमेशा भ्रम की स्थिति बनी रही है. लेकिन सच ये है कि केले में मौजूद कार्बोहाइड्रेट अच्छे प्रकार का होता है. इसमें फाइबर भी होता, जो ब्लड में शुगर लेवल को कम करने में मदद कर सकता है. ज्यादा पके हुए केले जिसमें भूरे रंग के धब्बे ज़्यादा होते हैं उसमें शुगर लेवल ज्यादा होता है जबकि कम पके केले में कम. केले को अपनी डाइट में शामिल करने से पहले अपने डॉक्टर से एक बार सलाह ले सकते हैं.

 और खबरों के लिए क्लिक करें.
 

ये भी पढ़ें : 

How to Get Rid of Gas, Pains, Bloating: पेट की गैस, दर्द, भारीपन और पेट की सूजन से राहत पाने के आयुर्वेदि‍क नुस्खे...

Green Tea: जानें क्या है ग्रीन टी पीने का सही समय और ग्रीन टी दिन में कितनी बार पीना चाहिए

Cardamom For Hypertension: इलायची के फायदे, कैसे High Blood Pressure को कंट्रोल करता है यह मसाला...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com