
World Diabetes Day 2019: मधुमेह या डायबिटीज डाइट (Diabetes Diet) को अपनाना बहुत ही आसान नहीं है. यही वजह है कि लोग अक्सर डायबिटीज डाइट चार्ट वेजीटेरियन या नॉन वेज (Vegetarian Diet & Diabetes) में तलाशते रहते हैं. आपको हमेशा ऐसा नाश्ता करना चाहिए जो ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल में रखे. डायबिटीज दो तरह की होती है. एक टाइप-1 डायबिटीज (Type-1 Diabetes) और दूसरी टाइप-2 डायबिटीज (Type-2 Diabetes). कई बार आप अपने आहार में बदलाव कर डायबिटीज को कंट्रोल कर सकते हैं तो कई बार डायबिटीज की दवा लेनी पड़ती है. लेकिन अगर आप समय रहते डायबिटीज के लक्षण पहचान लेते हैं तो डायबिटीज के घरेलू उपचार (Home Remedies to Manage Diabetes) अपनाकर इससे काफी हद तक निजात पा सकते हैं. मधुमेह के लक्षण (Early Diabetes Symptoms and Signs) और घरेलू उपचारों (Home Remedies for Diabetes) को सही तरह से समझना जरूरी है. इसके लिए आहार में जरूरी बदलाव करने चाहिए. कई बार आपको अपने मनपसंद खाद्य पदार्थों, जैसे आम, शहद और तरबूज, से मुंह मोड़ना पडता है. सही तरह का आहार न लेने पर ब्लड शुगर लेवल यानी रक्त शर्करा के स्तर को बढ़ा सकता है.
Diabetes: ये तीन चीजें करेंगी ब्लड शुगर लेवल को कम, यहां है आयुर्वेदिक नुस्खे...
यही कारण है कि मधुमेह रोगियों को अक्सर लगता है कि उनके लिए प्रयास करने के लिए बहुत कुछ नहीं है, लेकिन यह सच नहीं है. अगर आपको बीपी से जुड़ी कोई शिकायत है तो आपको दिन की शुरुआत में लेने वाले नाश्ते का खास ख्याल रखने की जरूरत है. हो सकता है कि डायबिटीज मरीजों के लिए नाश्ता ज्यादारत हल्का या कोई कड़वा जूस ही सुझाया जाता हो, लेकिन ऐसा नहीं है आप सुबह-सुबह मुंह को कड़वा करने के बजाए स्वादिष्ट भारतीय व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकते हैं.
Garlic Benefits: ब्लड प्रेशर, हार्ट, सर्दी खांसी में रामबाण है लहसुन! जानें और कई फायदे..
भारतीय नाश्ते के व्यंजन में कार्ब-डेंस होते हैं और इतने सारे देसी व्यंजन हैं कि आप अपने सुबह-शाम को किक-स्टार्ट कर सकते हैं अगर आप कुछ पारंपरिक सामग्रियों का विकल्प बनाते हैं...
मधुमेह या डायबिटीज़ रोगियों के लिए नाश्ता या ब्रेकफ़ास्ट 4 रेसिपी | 4 Diabetes-Friendly Desi breakfast ideas
1. ओट्स इडली (Oats Idli)
किसी टेस्टी और हेल्दी कॉम्बिनेशन के लिए तरस रहे हैं, तो ओट्स इडली एक शानदार रेसिपी है, जिसे आप ब्रेकफास्ट के लिए तैयार कर सकते हैं. इडली एक तरह का स्टीम्ड पफ्ड साउथ-इंडियन राइस केक है, जिसे सांभर या चटनी के साथ खाया जाता है. यह लो-कैलोरी रेसिपी मोटे चावल से बनाई जाती है. ओट्स इडली में चावल की जगह ओट्स को बैटर के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. इडली दक्षिण भारत का एक लोकप्रिय ब्रेकफास्ट है. इडली स्टीम करके बनाई जाती है यह तली हुई नहीं होती. यही कारण है कि ये फ्राईड पकौड़े और अन्य तले हुए खाद्य पदार्थ की तुलना में डायबिटीज के मरीजों के लिए और वजन घटाने में फायदेमंद होती हैं. चूंकि इडली फर्मेन्टड होती है, यह भोजन में खनिज, विटामिन और प्रोटीन को बढ़ाने के लिए उत्कृष्ट होती है. दूसरे शब्दों में कहें, तो फर्मेन्टड प्रोटीन अन्य खाद्य पदार्थों की तुलना में आसानी से हजम हो जाते है. फर्मेन्टड खाद्य पदार्थ पेट और डाइजेशन के लिए भी अच्छे होते हैं. एक हेल्दी डाइजेशन को वजन घटाने से भी जोड़ा गया है.
Diabetes Diet: डायबिटीज में ये 5 फूड खाना हो सकता है खतरनाक, ब्लड शुगर लेवल पर पडे़गा असर!
2. मूंग दाल का चीला (Moong Dal Ka Chilla) :
यह एक गलत धारणा बनी हुई है कि प्रोटीन से भरपूर और वजन कम करने वाले आहार बोरिंग होते हैं. लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है. मूंग दाल का चीला (Moong Dal Ka Chilla) एक स्वादिष्ट और देसी ब्रेकफास्ट है जिसे आप अपनी वेट लोस डाइट में शामिल कर सकते हैं. मूंग दाल प्लांट बेस्ड प्रोटीन और फाइबर का बहुत ही अच्छा सोर्स है. खासकर उन लोगों के लिए जो शाकाहारी हैं. उन्हें प्रोटीन से भरपूर आहार तलाशना जरा मुश्किल हो जाता है. यूनाइडेट स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ एग्रिकल्चर (USDA) के अनुसार 100 ग्राम मूंग दाल में 24 ग्राम प्रोटीन होता है. माइक्रोबोलिक न्यूट्रिशनिस्ट और हेल्थ प्रेक्टिशनर शिल्पा अरोड़ा के अनुसार - वजन कम करने के लिए ब्रेकफास्ट में शामिल की जाने वाली एक परफेक्ट चीज है चीला. यह फाइबर से भरपूर होता है और प्रोटीन भी इसमें खूब होता है जो इंसुलिन लेवल को भी कम रखता है. इसके साथ ही साथ ब्लड शुगर स्पाइक करने से भी रोकता है. आप चीला में मौसमी सब्जियां जैसे मेथी, पालक और बथुआ मिला सकते हैं. यह इसे आयरन से भरपूर बना देगा.

Diabetes-Friendly Desi Breakfast Ideas: मूंग दाल प्लांट बेस्ड प्रोटीन और फाइबर का बहुत ही अच्छा सोर्स है.
3. अंडा भुर्जी (Anda Bhurji)
Eggs and Diabetes: ब्रेकफास्ट के लिए अंडे बहुत अच्छा विकल्प है और बेहद लोकप्रिय भी है. यदि आप वजन कम करना चाहते हैं, तो आप अपनी डाइट में अंडे शामिल कर सकते हैं, क्योंकि इनमें कार्बोज और प्रोटीन काफी मात्रा में पाया जाता है. निस्संदेह अंडे हेल्दी होते हैं पर इसका सेवन नियमित होना चाहिए. डायबिटीज रोगियों के लिए ये आदर्श नाश्ता हो सकता है. हालांकि, इसके पीले भाग की बजाए सफेद हिस्से को खाना ज्यादा बेहतर है. चूंकि अंडे के पीले भाग में कोलेस्ट्रॉल होता है, इसलिए आप इसका सफेद भाग खा सकते हैं, इस बारे में चिंता किए बिना कि ये कॉलेस्ट्रॉल की दैनिक खपत को कैसे प्रभावित कर रहे हैं. अपनी डाइट में अंडे शामिल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर ले लें. यूनाइटेड स्टेटटेड डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर (यूएसडीए) के अनुसार, 100 ग्राम अंडे में 12.56 ग्राम प्रोटीन होता है, यही कारण है कि पोषण विशेषज्ञ इसे प्रोटीन का अच्छा और सस्ता स्रोत मानते हैं, जिसे मधुमेह रोगी भी अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. हालांकि, इसमें कैलोरी और वसा भी होती है इसलिए इसका सेवन नियमित रखें.
4. मेथी परांठा रेसिपी: (Methi paratha Recipe)
हर पराठे का अपना अलग स्वाद होता है और इसी तरह मेथी के पराठे का भी अपना ही स्वाद है. मेथी का पराठा खाने में जितना स्वाद लगता है उतना ही इसे बनाने भी आसान है. मेथी पराठा पौष्टिक भरा होता है और बच्चों को कुछ हेल्दी खिलाने के लिए मेथी का पराठा अच्छा ऑप्शन है. इसको बनाने में भी सिर्फ 25 मिनट का समय लगता है, इसलिए इसे ब्रेकफास्ट में सर्व करने के अलावा बच्चों के टिफिन में भी पैक कर सकते हैं.
Vitamin D Deficiency: ये 14 चीजें दूर करेंगी विटामिन डी की कमी
नोट: अपने आहार में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें. डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही अपने आहार में बदलाव करें.
और खबरों के लिए क्लिक करें.
करीना कपूर ने चखा पंजाबी जायका, लिया मक्की रोटी और साग का मजा, देखें Photo
शरीर में बढ़ानी है खून की मात्रा तो काम आएंगे ये फल
Diabetes: कैसे आंवला करेगा ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल, आंवला के फायदे
Diabetes: ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करेगी अदरक, जानें अदरक के फायदे