
Pressure Cooker Cake: क्रिसमस पर बहुत सारी अलग-अलग तरह की टेस्टी डिश बनाई जाती हैं.
खास बातें
- विश्वभर में क्रिसमस धूम-धाम से मनाया जाता है.
- क्रिसमस से 12 दिन के उत्सव क्रिसमसटाइड की भी शुरुआत होती है.
- क्रिसमस पर तरह-तरह के केक बनाए जाते हैं.
Christmas 2021 Chocolate Cake: क्रिसमस ईसाई धर्म के सबसे बड़े त्यौहारों में से एक है. क्रिसमस के सेलिब्रेशन में सब कुछ ही दिन बचे हैं. 25 दिसंबर को ईसाई धर्म का सबसे खास पर्व क्रिसमस मनाया जाता है. क्रिसमस (Christmas) को विश्वभर के अलग अलग देशों में अपने-अपने तरीके से लोग मनाते हैं. क्रिसमस (Pressure Cooker Chocolate Cake) से 12 दिन के उत्सव क्रिसमसटाइड की भी शुरुआत होती है. क्रिसमस पर बहुत सारी अलग-अलग तरह की टेस्टी डिश बनाई जाती हैं. अगर हम अपने चारों तरफ देखें तो क्रिसमस की तैयारियां शुरू हो गई हैं. तो अगर आप भी अपनी फैमिली के लिए इस दिन कुछ स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो आप चॉकलेट केक को ट्राई कर सकते हैं. दरअसल केक के बिना कोई भी फेस्टिवल पूरा नहीं लगता, खासतौर पर क्रिसमस. क्रिसमस पर तरह-तरह के केक बनाए जाते हैं. चॉकलेट केक एक ऐसी रेसिपी है जिसे हर कोई खाना पसंद करता है. तो देर किस बात कि आइए जानते हैं प्रेशर कुकर चॉकलेट केक बनाने की रेसिपी के बारे में.
चॉकलेट केक बनाने की सामग्रीः
- मैदा
- कोको पाउडर
- बेकिंग पाउडर
- मक्खन
- कैस्टर शुगर
- पानी
- अंडे
- वनीला एसेंस
- नमक

चॉकलेट केक बनाने की विधिः (How To Make Pressure Cooker Chocolate Cake)
क्रिसमस पर आप चॉकलेट केक बनाना चाहते हैं, लेकिन आपके पास ओवन नहीं है तो परेशान नहीं हों. हम आपके लिए लेकर आए हैं. प्रेशर कुकर चॉकलेट केक की आसान रेसिपी.
- प्रेशर कुकर पर चॉकलेट केक बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक बाउल में मैदा, कोको पाउडर और बेकिंग पाउडर को लेना है.
- इसमें बटर, चीनी, नमक, पानी और वनीला एसेंस को डालकर अच्छे से फेंटना है.
- फिर अंडे को स्मूद होने तक फेंट लें.
- इस बैटर को बेकिंग टिन में डालें.
- इसके बाद प्रेशर कुकर को गर्म करें, इसका ढक्कन लगाकर बिना सीटी लगाएं बंद कर दें और 3 से 4 मिनट के लिए तेज़ आंच पर गर्म करें.
- फिर केक के टिन को खाली कुकर में रखें.
- ढक्कन को लगाकर धीमी आंच पर केक को पकने दें.
Omicron Symptoms: What We Know About the New Coronavirus Variant | क्या, कितना खतरनाक है ओमिक्रोन
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Christmas 2021: क्रिसमस सेलिब्रेशन को और खास बनाने के लिए ट्राई करें ये स्पेशल पुडिंग रेसिपी
Star Anise Benefits: चक्र फूल को डाइट में शामिल कर पा सकते हैं ये चार फायदे
Black Foods Benefits: इन पांच काली चीजों को डाइट में करें शामिल, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर
Year Ender 2021: वजन घटाने के लिए 2021 में सबसे ज्यादा पसंद किए गए ये हर्बल ड्रिंक्स