कैसे वजन और पेट की चर्बी कम करने के लिए करें सेब के सिरके का इस्तेमाल...
High Protein Breakfast Ideas: पढ़ें 6 प्रोटीन से भरपूर ब्रेकफास्ट रेसिपी...
आलू, सिंघाडे का आटा, दूध और ड्राई फ्रूट्स को शामिल करके स्वादिष्ट व्यंजनों की एक लिस्ट तैयार की गई है और इन रेसिपीज़ को आप इस बार नवरात्रि में ट्राई कर सकते हैं.
आलू एक ऐसी सब्जी है, जिसे नवरात्रि में खूब खाया जाता है. आप इससे आलू चाट, आलू टिक्की और आलू रसेदार जैसे व्यंजन बना सकते हैं. इन सबके अलावा आलू खिचड़ी भी बनाई जा सकती है. जिसे बनाना बहुत ही आसान है. समा के चावल, घी, जीरा, लौंग, इलाइची, दालचीनी और लाल मिर्च डालकर इस खिचड़ी को बनाया जाता है, यह खाने में भी लाइट होती है. इसे आप आलू की सब्जी या फिर दही के साथ सर्व कर सकते हैं.
आलू एक ऐसी सब्जी है, जिसे नवरात्रि में खूब खाया जाता है.
आलू खिचड़ी के बाद अब बारी है उससे बनने वाली सब्जी की. आमतौर पर नवरात्रि में आलू की ग्रेवी वाली सब्जी बनाई जाती है, लेकिन आलू की यह सब्जी थोड़ी अलग है. आलू की इस सब्जी को खट्टा-मीठा ट्विस्ट दिया गया है. व्रतवाले खट्टे-मीठे आलू बनाने के लिए घी, सेंधा नमक, चीनी, लाल मिर्च पाउडर और नींबू के रस की जरूरत होती है. इस टेस्टी सब्जी को आप 40 मिनट में बना सकते हैं.
आमतौर पर नवरात्रि में आलू की ग्रेवी वाली सब्जी बनाई जाती है,
खीर का नाम सुनते ही किसी के भी मुंह में पानी आ जाएगा और हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं मखाना खीर की रेसिपी जो नवरात्रि के लिए एकदम परफेक्ट है. कम सामग्री के साथ इस खीर को तैयार किया जाता है और नवरात्रि व्रत के लिए यह अच्छा विकल्प है.
खीर का नाम सुनते ही किसी के भी मुंह में पानी आ जाएगा .
नवरात्रि के दौरान कुट्टू के आटे से कई तरह के पकवान बनाएं जाते हैं, जिनमें से कुट्टू के आटे की पूरी लोकप्रिय है. इसे बनाना काफी आसान है. कुट्टू के आटे में आलू और सेंधा नमक मिलाकर पूरी तैयार करने के बाद उसे डीप फ्राई किया जाता है. कुट्टू की पूरी खाने से शरीर में गर्मी उत्पन्न होती है इसलिए कुट्टू की पूरी को दही के साथ खाया जाता है. आप चाहे तो इसे आलू रसेदार सब्जी के साथ भी सर्व कर सकते हैं.
नवरात्रि के दौरान कुट्टू के आटे से कई तरह के पकवान बनाएं जाते हैं.
मूली थेपला और आलू भाजी एक और दिलचस्प डिश है. अगर आप कुट्टू की पूरी नहीं खाना चाहते तो मूली, सिंघाड़े के आटे, सावत के चावल और सेंधा नमक को मिलाकर आप थेपला बनाकर आलू भाजी के साथ सर्व कर सकते हैं. इसे सिर्फ 40 मिनट में ही तैयार किया जा सकता है.
मूली थेपला और आलू भाजी एक और दिलचस्प डिश है.
6. कच्चे केले की टिक्की
कच्चे केले की टिक्की एक अवधी डिश है, जिसे व्रत के दौरान खाया जाता है. आलू और घीया के अलावा केला व्रत के लिए अच्छा ऑप्शन है. कच्चे केले में मसाले मिलाकर एक हेल्दी और फीलिंग स्नैक बनाया जाता है. सेंधा नमक का इस्तेमाल किए जाने की वजह से पूरी तरह व्रत के लिए पर्फेक्ट स्नैक है, जिसे मूंगफली की चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं.
कच्चे केले की टिक्की एक अवधी डिश है, जिसे व्रत के दौरान खाया जाता है.फूड से संबंधित अन्य ख़बरों के लिए यहां
क्लिक करें.