
Heath Benefits Of Mango: गर्मियों में सबसे ज्यादा खुशी दो ही चीजें देती हैं. पहली गर्मी की छुट्टियां और दूसरे आम... आम ज्यादातर लोगों के पसंदीदा होते हैं. हर दूसरे फल की तरह ही आम के फायदे और नुकसान दोनों हैं. गर्मियों में आम अपने साथ इस खुश्क मौसम से लड़ने और इसे मात देने की ताकत भी साथ में लाते हैं. इसे अलग-अलग तरह से खाने में शामिल कर हम इसका लुत्फ उठा सकते हैं. मैंगो शेक इस मौसम में खूब पसंद किए जाते हैं. हालांकि इस शेक में मौजूद रिफाइन शुगर इसके स्वास्थ्य लाभों को कम कर सकती है. जो अगर नियमित पी जाए तो डायबिटीज (Is it Safe for Diabetics) और दूसरे स्वास्थ्य समस्यओं को बढ़ावा दे सकती है.
Healthy Summer Fruits: गर्मी के 12 फल, जो चिलचिलाती गर्मी में दिलाएंगे कूल-कूल अहसास
एक नजर मैंगो शेक से मिलने वाली कैलोरी और फायदे नुकसानों पर | Calories In Mango Shake | Heath Benefits Of Mango

Calories in Mango Shake: हर दूसरे फल की तरह ही आम के फायदे और नुकसान दोनों हैं.
Fact File: क्या है ड्राई फ्रूट्स खाने के फायदे, किस ड्राई फ्रूट में क्या है गुण, जानें सब कुछ
Best Sunday Brunch Recipes: आपके ब्रंच टाइम को परफेक्ट बनाएंगे ये फूड आइटम
Calories In Mango Shake: दिल्ली की डायटिशियन दृष्टि पारेख के अनुसार एक ग्लास बिना चीनी के मैंगो शेक में-
171 कैलोरी
16.5 ग्राम कार्बोहाइड्रेट
7 ग्राम प्रोटीन
8.6 ग्राम फेट होता है.
चीनी के साथ एक पूरे ग्लास मैंगो शेक में 240 kcal शुगर होती है.
35 ग्राम कार्बोहाइड्रेट
8.2 ग्राम प्रोटीन
7.8 ग्राम फेट होता है.
दूध के साथ फल का गलत चयन अपच, गैस और बेचैनी जैसी समस्याओं को पैदा कर सकते हैं
रोज पीएंगे पुदीने का पानी, तो मिलेंगे कई लाभ, दूर होंगी कई बीमारियां
Calories In Pomegranate: अनार का कैलोरी कांउट, क्या हैं इसके फायदे
Guava Recipes: ऐसे करें कम कैलोरी वाले अमरूद को अपने खाने में शामिल
क्या आपको पीना चाहिए मैंगो शेक?
वसंद लाद द्वारा लिखी गई किताब द कम्पलीट बुक ऑफ़ आयुर्वेदिक होम रेमेडी के अनुसार फल और दूध को साथ नहीं लेना चाहिए. दूध के साथ फल का गलत चयन अपच, गैस और बेचैनी जैसी समस्याओं को पैदा कर सकते हैं. दृष्टि पारेख के अनुसार मैंगो शेक तभी पीना चाहिए जब आम पूरी तरह से पका हुआ हो. आयुर्वेद के अनुसार भी कच्चे फल और दूध का मेल ठीक नहीं. इससे पेट भारी हो जाता है और दिमाग धीमा काम करने लगता है. यह अच्छा है कि आप दोनों को अलग-अलग खाएं. फिर भी कभी कभी मैंगो शेक लेना ठीक है, लेकिन इसे नियमित रूप से नहीं लेना चाहिए. अगर आप मैंगो शेक पीना चाहते हैं तो इसे ड्राई फ्रुट्स के साथ या बादाम मिल्क के साथ लें.
Calories In Lemon: नींबू क्यों है सेहत के लिए अच्छा, क्या हैं इसकी खूबियां
कभी-कभी भी आप मैंगो शेक लें तो उसे बिना चीनी के लें. चीनी सिर्फ इसमें कैलोरी बढ़ाने का काम करती है. जो उनके लिए बिलकुल भी ठीक नहीं जो वजन कम करने जा रहे हैं या जिन्हें डायबिटीज है. कोशिश करें की इस फल का लुत्फ आप उठाएं बतौर एक फल ही.
एनडीटीवीफूड से और फीचर्स पढ़ने के लिए क्लिक करें.
वजन कम करने से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें- Weight Loss Tips in Hindi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं