
Benefits Of Eating Watermelon Seeds: गर्मियों के मौसम में तरबूज का सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि तरबूज में लगभग 90 प्रतिशत पानी पाया जाता है, जो न केवल गर्मी में शरीर को स्वस्थ रखने में मदद करता है, बल्कि डिहाइड्रेशन की समस्या से भी बचाने में मदद कर सकता है. तरबूज शरीर को हाइड्रेट करने के साथ इंस्टेंट एनर्जी देने में भी मदद कर सकता है. तरबूज में प्रोटीन, विटामिन बी, मैग्नीशियम, फोलेट, फॉस्फोरस, आयरन, पोटैशियम, कॉपर, जिंक आदि पाए जाते हैं जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने में भी मदद कर सकते हैं. इस कोरोनाकाल में इम्यूनिटी का मजबूत रहना बहुत जरूरी है, मजबूत इम्यूनिटी शरीर को कई वायरल संक्रमण से बचाने में मदद कर सकती है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि तरबूज के बीज भी सेहत के लिए उतने ही फायदेमंद माने जाते हैं, जितना कि तरबूज. आपको बता दें कि तरबूज के बीज में कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है. इन्हें आप अपनी डाइट में कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं.
तरबूज के बीज खाने के फायदेः (Tarbooj Ke Beej Khane Ke Fayde)
1. ब्लड प्रेशरः
तरबूज के बीजों को ब्लड प्रेशर में काफी लाभदायक माना जाता है. इनमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है जिसमें अमीनो एसिड होते हैं. तरबूज के बीज के सेवन से ब्लड प्रेशर की समस्या को कम किया जा सकता है.
2. मांसपेशियोंः
तरबूज के बीजों में एल-सिट्रुलाइन होता है जो टिशू की मरम्मत करने में मदद करता है. इससे मांसपेशियों में होने वाले दर्द से आराम मिलता है. मांसपेशियों को स्वस्थ रखने के लिए आप तरबूज के बीजों को स्नैक के रूप में खा सकते हैं.
Watermelon Juice: तरबूज के जूस में काली मिर्च मिला कर पीने के 5 जबरदस्त फायदे!

तरबूज के बीजों में एल-सिट्रुलाइन होता है जो टिशू की मरम्मत करने में मदद करता है.
3. एनर्जीः
अगर आप शरीर में एनर्जी की कमी महसूस करते हैं तो आप अपनी डाइट में तरबूज के बीजों को शामिल कर सकते हैं. तरबूज के बीज हीमोग्लोबिन के लिए फायदेमंद माने जाते हैं. इतना ही नहीं इनके सेवन से शरीर में एनर्जी के लेवल को बढ़ाया जा सकता है.
4. दिलः
तरबूज के बीजों को हार्ट के लिए अच्छा माना जाता है. तरबूज के बीजों में उच्च मात्रा में मोनोसैचुरेटेड और पॉलीअनसैचुरेटेड फैटी एसिड होते हैं जो हार्ट अटैक के खतरे को कम करने में मदद कर सकते हैं.
5. वजन घटानेः
मोटापे की समस्या परेशान हैं तो तरबूज के बीजों का सेवन करें. तरबूज के बीज में कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है जो वजन घटाने में आपकी मदद कर सकती है. इन्हें आप नाश्ते में सलाद, सब्जी, और स्नैक के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.
What Happens During Menopause? | बात-बात पर आता है रोना, हो सकता है मेनोपॉज का लक्षण, जानें सबकुछ
सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Salad For Weight Loss: वजन घटाने के लिए ऐसे बनाएं अनानास, गाजर और खसखस का सलाद
Benefits Of Eating Anjeer: गर्मियों में अंजीर खाने के 7 गजब के फायदे
Benefits Of Velvet Beans: इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए कौंच के बीज का करें सेवन, ये हैं इसके अन्य फायदे
Basil Water Benefits: सेहतमंद रहने के लिए रोज पिएं तुलसी का पानी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं