विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2020

Maha Shivratri 2020: आज है महाशिवरात्रि, जानें व्रत का आहार, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, दोस्‍तों को दें ये Wishes

Maha Shivratri 2020: महाशिवरात्रि कब है? अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो आपको बता दें क‍ि साल 2020 में महाशिवरात्रि शुक्रवार, 21 फ़रवरी (When Is Maha Shivratri 2020) के दिन मनाई जा रही है. हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का महत्व (Importance of Maha Shivratri) बहुत माना जाता है.

Maha Shivratri 2020: आज है महाशिवरात्रि, जानें व्रत का आहार, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, दोस्‍तों को दें ये Wishes
Happy Maha Shivratri 2020: इस साल महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) 21 फरवरी और 22 फरवरी दोनों दिन मनाया जा रहा है.

Maha Shivratri 2020: महाशिवरात्रि कब है? अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो आपको बता दें क‍ि साल 2020 में महाशिवरात्रि शुक्रवार, 21 फ़रवरी (When Is Maha Shivratri 2020) के दिन मनाई जा रही है. हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का महत्व (Importance of Maha Shivratri) बहुत माना जाता है. महाशिवरात्रि के तरीके और महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2020) क्यों मनाई जाती है जैसे सवाल अक्‍सर लोगों के मन में आते हैं. तो इस लेख में हम आपको महाशिवरात्रि से जुड़ी हर जानकारी देते हैं. वह दिन तो आपको याद होगा ही जब स्‍कूल में महाशिवरात्रि पर निबंध लिखते थे. पर हमें यकीन है क‍ि वक्‍त बीतने और काम की व्यस्तता में आप उसे भूल चुके होंगे. आजकल महाशिवरात्रि वीडियो (Maha Shivratri Video) भी खूब शेयर किए जाते हैं जिनमें इस त्‍योहार से जुड़ी तमाम जानकारी होती है. श‍िव भक्‍तों के लिए महाशिवरात्रि बहुत महत्‍वपूर्ण हैं. इसे धूमधाम से मनाया जाता है. इस मौके पर लोग एक दूसरे को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं (Maha Shivratri 2020 Wishes) और शुभ संदेश देते हैं. चलिए जानते हैं महाशिवरात्रि कब है (Maha Shivratri Kab Hai) , महाशिवरात्रि का महत्‍व क्‍या है, महाशिवरात्रि क्‍यों मनाते हैं, महाशिवरात्रि पर भोग में क्‍या बनाएं और कैसा होता है महाशिवरात्रि पर व्रत का खाना...

कब है महाशिवरात्रि, व्रत का आहार, कथा, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, शुभकामनाएं (Maha Shivratri 2020 Date, Puja Vidhi, Muhurt, Wishes, Quotes, Food and Bhog and Significance) 

इस एक चीज का जूस तेजी से घटा सकता है आपका वजन! और भी कई जबरदस्त स्वास्थ्य लाभ

Maha Shivratri 2020: महाशिवरात्रि पर व्रत का महत्व, इस मौके कैसा हो आहार

महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव के उत्साही भक्त पूरे दिन का उपवास करते हैं, इस दौरान वे लोग मांस और भारी भोजन खाने से परहेज करते हैं. इसकी जगह वे फल, दूध, दही और पानी लेते हैं. कुछ शिव भक्‍त महाशिवरात्रि पर निर्जला व्रत रखते हैं. हालांकि बुजुर्ग लोगों, बीमार या गर्भवती महिलाओं को उपवास न करने की सलाह दी जाती है.

वहीं, उपवास के नियम हर परिवार में अलग-अलग होते हैं, आमतौर पर लोग व्रत के दौरान दाल और अनाज का सेवन नहीं करते है. इसकी जगह वह आलू, साबुदाना और कृट्टू का आटा खाना पसंद करते हैं. व्रत में आप बिना प्याज़, लहसुन और अदरक के साधारण आलू की सब्जी बनाकर कुट्टू की पूरी के साथ खा सकते हैं. करी के अलावा आप सब्जियों का इस्तेमाल कई तरह से करके भिन्न-भिन्न प्रकार की चीज़े बना सकते हैं- जैसे लौकी का हलवा, आलू का हलवा, कददू का पैनकेक.  इसके अलावा आलू की टिक्की, आलू पकौड़ा, कच्चे केले के वड़े और सिंघाडे के आटे के पकौड़े जैसे कुछ दिलचस्प स्नैक आइडियाज़ आप इस बार शिवरात्रि के मौके पर ट्राई कर सकते हैं.

शिव को क्‍यों चढ़ाते हैं दूध और बेल पत्र (Why Do We Offer Milk to Shiva Linga?)

महाशिवरात्रि के दिन भक्त शिवलिंग को दूध, दही, शहद, घी और चंदन से स्नान कराते हैं साथ ही ओम नम: शिवाय का जाप करते हैं. इसके अलावा शिवलिंग पर बेलपत्र भी चढ़ाएं जाते हैं. माना जाता है कि भगवान शिव को दूध काफी पसंद था, कहा जाता है कि वह गर्म स्वभाव के थे तो दूध उन्हें ठंडा रखता था.

mahashivratri

Maha Shivratri 2020: शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाए जाते हैं.  

कब होती है महाशिवरात्रि (When Is Maha Shivratri)

साल में कई शिवरात्रि आती हैं, लेकिन फाल्गुन महीने में पड़ने वाली शिवरात्रि इनमें सबसे महत्वपूर्ण होती है, जिसे महाशिवरात्रि कहा जाता है.  चतुर्दशी तिथि भगवान शंकर की तिथि मानी जाती है. चतुर्दशी को ही शिवरात्रि मनाई जाती है. शिवरात्रि हिन्दुओं के शुभ त्योहारों में से एक है. यह पर्व भगवान शिव के सम्मान में मनाया जाता है, हिन्दू कैलेंडर के अनुसार महाशविरात्रि फाल्गुन या माघ की 13वीं रात या 14वें दिन पर पड़ती है.

साल 2020 में कब मनाई जाएगी महाशिवरात्रि और इसके शुभ मुहूर्त? (Maha Shivratri Kab Hai, Shubh Muhurt)

साल 2020 में महाशिवरात्रि शुक्रवार, 21 फरवरी मनाई जा रही है. हर महीने की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव की तिथि माना जाता है.  यही चतुर्दशी तिथि जब फाल्‍गुन में पड़ती है तो इसे महाशिवरात्रि माना जाता है. कहा जा रहा है क‍ि 21 फरवरी की शाम को 5:20 पर त्रयोदशी तिथि समाप्त होगी और चतुर्दशी तिथि शुरू होगी. तो महाशिवरात्रि की पूजा आप 22 फरवरी को भी कर सकते हैं.

o0cutt1

Happy Maha Shivratri 2020: साल 2020 में महाशिवरात्रि शुक्रवार, 21 फ़रवरी के दिन मनाई जा रही है. 

क्‍या है महाशिवरात्रि का महत्व (Significance and Importance of Mahashivratri)

अगर शाब्‍द‍िक अर्थ की बात की जाए तो महाशिवरात्रि का मतलब है 'शिव की महान रात'. शिवरात्रि के इस पर्व के साथ कई कहानियां भी जुड़ी हुई हैं, कुछ लोगों का कहना है कि इस दिन भगवान शिव ने देवता और असुरों के बीच हुए समुद्र मंथन प्रकरण के दौरान निकले विष को पी लिया था, जबकि कुछ का कहना है कि इस दिन शिव और पार्वती का विवाह हुआ था. वहीं कुछ प्राचीन धर्म ग्रंथ यह कहते हैं कि इस दिन भगवान शिव ने ताडंव का प्रदर्शन किया था. इसलिए उनके भक्त उन्हें याद करते हैं, माना जाता है कि भगवान बुराई का नाश करते हैं और सच्चे भक्तों की पुकार सुनते हैं.

महाशिवरात्रि 2020 की शुभकामनाएं, स्‍टेटस और कोट्स ( Mahashivratri Whatsapp Status, Wishes, Quotes 2020)

ओम् नम: श‍िवाय 
सुबह-सुबह ले शिव का नाम, 
यहीं मिलेंगे चारों धाम, 
तू क्‍यों करे बंदे बुरे काम, 
छड़ सारे गंदे काम, चल-चल-चल शिव के धाम... 
महाशिवरात्रि 2020 की शुभकामनाएं
Happy Maha Shivratri 2020


वो भोला है, 
भक्‍तों संग भांग के नशे में भी डोला है, 
मेरा शिव, मेरा शंकर, 
तुमको दे जीवन में खुशियां निरंतर, 

महाशिवरात्रि 2020 की शुभकामनाएं
Happy Maha Shivratri 2020

नीलकंठ वो,  महादेव वो, 
नीलांबर में सदा-सदा रहे वो, 
श‍िव की शक्‍त‍ि, शक्ति के शिव, 
नमो: नमों नीलकंठ महादेव 

महाशिवरात्रि 2020 की शुभकामनाएं
Happy Maha Shivratri 2020

इस महाशिवरात्रि पर आपको मिले शिव का आशीष 
जीवन भर जला रहे खुशियों का जगमद दीप .. 
महाशिवरात्रि 2020 की शुभकामनाएं
Happy Maha Shivratri 2020

मेरा भोले भंडारी, 
आ रहा कर नंद सवारी,
साथ में हैं मां पार्वती प्‍यारी, 
देखो देखो मूसक हैं, 
गणेश और कार्तिक की भी सवारी...
महाशिवरात्रि 2020 की शुभकामनाएं
 

महाशिवरात्रि की पूजा विधि (Maha Shivratri Puja Vidhi)

1. महाशिवरात्रि के दिन शिव का पूजन पंचामृत से किया जाता है. माना जाता है क‍ि सबसे पहले पंचामृत से शिवलिंग का स्नान कराएं. 
2. स्‍नान के बाद चंदन का तिलक लगाया जाता है
3. इसके बाद जल चढ़ाया जाता है. 
4. इसके बाद बेलपत्र, भांग धतूरा, तुलसी, जायफल, फल, मिठाई, पान वगैरह अर्पित किया जाता है.
5. इस शिवरात्र‍ि पर केसर की खीर का भोग लगाया जाता है. 
6. इसके बाद अखंड़ जोत जगाई जाती है.
7. पूजा में ॐ नमो भगवते रूद्राय, ॐ नमः शिवाय रूद्राय् शम्भवाय् भवानीपतये नमो नमः मंत्र का जाप करना शुभ माना जाता है.

Happy Maha Shivratri 2020!

और खबरों के लिए क्लिक करें.

अपनी डेली डाइट में शामिल करें किन्‍नू, मिलेगी परफेक्‍ट हेल्‍थ

Benefits of Amla: ये है 100 रोगों की 1 दवा, जानें इसके 10 बड़े फायदों के बारे में...

Garam Masala Benefits: मसालों का यह लजीज मेल आपकी सेहत के लिए भी है फायदेमंद

बीमारी को बुलावा दे सकते हैं स्टेनलेस स्टील बर्तन, जानें कैसे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आज क्या बनाऊं: बच्चों से लेकर बड़ों तक की है फेवरेट, ब्रेकफास्ट ही नहीं लंच में भी कर सकते हैं ट्राई, नोट करें आसान रेसिपी
Maha Shivratri 2020: आज है महाशिवरात्रि, जानें व्रत का आहार, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, दोस्‍तों को दें ये Wishes
Karwa Chauth 2024 में किस दिन रखा जाएगा करना चौथ का व्रत, शुभ मुहूर्त और इस दिन बनने वाले खास पकवान
Next Article
Karwa Chauth 2024 में किस दिन रखा जाएगा करना चौथ का व्रत, शुभ मुहूर्त और इस दिन बनने वाले खास पकवान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com