विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2021

Carrot Soup Health Benefits: सर्दियों में जरूर ट्राई करें गाजर का सूप, आंखों से लेकर स्किन तक के लिए है बेहद फायदेमंद

गाजर का सेवन किसी भी तरह करें ये बेहद फायदेमंद होता है. इसे ऐसे ही कच्चा खाएं या सूप बनाकर पीएं ये बेहद असरदार होता है. गाजर का सूप बनाना भी बहुत आसान है.

Carrot Soup Health Benefits: सर्दियों में जरूर ट्राई करें गाजर का सूप, आंखों से लेकर स्किन तक के लिए है बेहद फायदेमंद
गाजर का सेवन किसी भी तरह करें ये बेहद फायदेमंद होता है.

Carrot Soup Health Benefits: सर्दियों में गाजर की कोई कमी नहीं होती. गाजर का सेवन किसी भी तरह करें ये बेहद फायदेमंद होता है. इसे ऐसे ही कच्चा खाएं या सूप बनाकर पीएं ये बेहद असरदार होता है. गाजर का सूप बनाना भी बहुत आसान है. बस गाजर को कद्दूकस कर लें. एक बर्तन में पानी गर्म होने रखें उसमें गाजर डालें. नमक डालें. पानी को थोड़ी देर उबालें, सूप तैयार है. इसमें आप चाहें तो थोड़ी सी अदरक और जीरा भी मिला सकते हैं. रेसिपी चाहे जो भी हो गाजर के सूप के फायदे वही रहेंगे. चलिए जानते हैं गाजर के सूप का एक छोटा ग्लास आपकी सेहत पर क्या करिश्मा दिखाता है.

गाजर का सूप पीने के फायदे |  Benefits Of Drinking Carrot Soup

j6ab24bg

Photo Credit: Istock

आंखों के लिए

गाजर में विटामिन ए काफी मात्रा में होता है. ये तत्व आंखों की सेहत के लिए बहुत जरूरी है. इसके अलावा इसमें ल्यूटिन और जेक्सान थिन भी होता है. ये दोनों ही कंपोनेंट आंखों के लिए फायदेमंद हैं.

ब्लड प्रेशर में

गाजर का सूप नियमित पीने से ब्लड प्रेशर पर भी सकारात्मक असर पड़ता है. गाजर में विटामिन ई होता है जो बीपी पर काबू रखता है.

u94qbm58

दिल के लिए फायदे

गाजर का सूप कार्डियोवस्कुलर समस्याओं के खतरे को भी कम करता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो कोलेस्ट्रॉल का लेवल भी सामान्य रखने में मददगार होते है, जिससे दिल के रोगों का खतरा कम होता है.

स्किन के लिए

गाजर का सूप पीने से स्किन हेल्दी रहती है. स्किन से जुड़ी कोई समस्या हो तो वो भी काफी हद तक कम हो जाती है. गाजर में मौजूद तत्व स्किन की चमक बढ़ाते हैं, साथ ही डेड स्किन सेल्स को भी रिमूव करते हैं.

एनीमिया में फायदे

गाजर का सूप खून की कमी को भी पूरा करता है. इसमें मौजूद मिनरल्स और अन्य पोषक तत्व शरीर को पोषण देते हैं साथ ही खून बनाने में जरूरी कंपोनेंट्स को भी मजबूती देते हैं.

Periods में यौन संबंध ठीक या गलत... एक्ससपर्ट से जानें

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
हर रोज जंक फूड खाने से शरीर में हो सकती है इन पोषक तत्वों की कमी, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Carrot Soup Health Benefits: सर्दियों में जरूर ट्राई करें गाजर का सूप, आंखों से लेकर स्किन तक के लिए है बेहद फायदेमंद
एक गिलास संतरे का जूस या एक साबुत संतरा क्या है ज्यादा फायदेमंद, जानिए दोनों की न्यूट्रिशन वैल्यू
Next Article
एक गिलास संतरे का जूस या एक साबुत संतरा क्या है ज्यादा फायदेमंद, जानिए दोनों की न्यूट्रिशन वैल्यू
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com