विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2013

जीनत अमान समलैंगिक प्रेम कहानी में

जीनत अमान समलैंगिक प्रेम कहानी में
मुम्बई: हिंदी फिल्मों की गुजरे जमाने की अभिनेत्री जीनत अमान समलैंगिक मुद्दे पर बनी फिल्म 'डूनो व्हाई..ना जाने क्यूं' के सीक्वल से एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। इस फिल्म में वह एक पाकिस्तानी महिला का किरदार निभाएंगी।

फिल्म के मुख्य अभिनेता कपिल शर्मा ने 2010 में बनी विवादित फिल्म के सीक्वल में जीनत के काम करने की पुष्टि की है, लेकिन उन्होंने फिल्म और उसमें जीनत के किरदार के बारे में एक शब्द नहीं कहा।

युवराज पराशर के साथ फिल्म में काम कर रहे शर्मा ने कहा, "जीनतजी इस फिल्म में एक स्वतंत्र विचारों वाली, उदारवादी, खूबसूरत पाकिस्तानी महिला, नाजनीन के किरदार में हैं। उनका किरदार फिल्म की कहानी का अहम हिस्सा है तथा कहानी को बांधे रखने का काम करता है।"

सूत्रों ने बताया कि जीनत ने फिल्म में समलैंगिक प्रेमी युगल में से एक की मां के किरदार में हैं तथा फिल्म को भारत-पाकिस्तान समलैंगिक प्रेम कहानी कहा जा रहा है।

फिल्म के सीक्वल का निर्माण नार्वे की निर्माण कंपनी, द हंग्री हर्ट्स कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जीनत अमान, समलैंगिक, डूनो व्हाई..ना जाने क्यूं, Zeenat Aman, Lesbian, Do Know Why, Naa Jane Kyon
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com