अभिनेता शाहिद कपूर कहते हैं कि यदि उन्हें अपनी पसंद की लड़की मिल जाती है, तो वह शादी कर घर बसा लेंगे।
शाहिद इस समय अपनी नई फिल्म 'आर.. राजकुमार' के प्रदर्शन की प्रतीक्षा कर रहे हैं। 32 वर्षीय शाहिद पेशेवर जिंदगी के साथ अब अपनी निजी जिंदगी को भी रास्ते पर लाना चाहते हैं।
शाहिद ने कहा, "मैं काफी सालों से अकेला हूं और खुश हूं। यदि मुझे कोई लड़की पसंद आती है, तो शायद मैं उसके साथ घर बसा लूंगा। वरना तो सब बेकार है, पहले प्यार करो, फिर दिल टूटेगा, फिर अवसाद में जियो। तो अब जब मुझे प्यार होगा मैं घर बसा लूंगा।"
शाहिद लंबे समय तक अभिनेत्री करीना कपूर के साथ रिश्ते में रहे थे।
खबर मिल रही है कि शाहिद के पिता अभिनेता पंकज कपूर उनके लिए दुल्हन ढूंढ़ रहे हैं। लेकिन शाहिद का कहना है, "मेरे पिता मेरे लिए लड़की नहीं ढूंढ रहे हैं। पापा मुझ पर किसी बात के लिए दबाव नहीं डालते। न ही वह इस काम के लिए अपने ऊपर दबाव लेंगे।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं