विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2015

संजय दत्त की सजा पूरी होने पर मनाएंगे जश्न : सलमान खान

संजय दत्त की सजा पूरी होने पर मनाएंगे जश्न : सलमान खान
सलमान खान की फाइल तस्वीर
मुंबई: हिन्दी फिल्म अभिनेता सलमान खान ने कहा है कि उनके दोस्त अभिनेता संजय दत्त की सजा पूरी होने पर उन्हें बहुत खुशी होगी और तब वे मिलकर इसका जश्न मनाएंगे।

संजय दत्त 1993 में मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में जेल की सजा काट रहे हैं और जल्द ही छुट्टी पर बाहर आने वाले हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या संजय के जेल से बाहर होने पर वह उनके साथ जश्न मनाएंगे, ‘दबंग’ स्टार ने कहा, ‘‘आपके पास जो जानकारी है वह पूरी नहीं है। वह छुट्टी पर बाहर आ रहे हैं। लेकिन जब वह अपनी सजा पूरी कर बाहर आएंगे तब वह आजाद होंगे..पाक साफ होंगे। हम यहीं चाहते हैं और हम तभी जश्न मनाएंगे।’’

सलमान खुद एक हिट एंड रन मामले में दोषी पाए जाने और पांच सजा की सजा सुनाए जाने के बाद जमानत पर बाहर हैं।

उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के गाने ‘आज की पार्टी’ के लांच के मौके पर मीडिया से यह सब कहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, संजय दत्त, जेल में संजय दत्त, Salman Khan, Sanjay Dutt, Sanjay Dutt In Jail
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com