
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली और अभिनेता रणबीर कपूर के साथ फ्रांस के कोर्सिका में 'तमाशा' फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं। दीपिका का कहना है कि ऐसा लग रहा है मानो यह उनकी पहली फिल्म है।
दीपिका ने यहां बुधवार को एफएचएम पत्रिका के उस संस्करण का लॉन्च किया, जिसमें पत्रिका ने उन्हें दुनिया की सबसे आकर्षक महिला के रूप में दिखाया है।
इस मौके पर 'तमाशा' के बारे में बात करते हुए दीपिका ने कहा, मैं बहुत उत्साहित हूं और इसका इंतजार कर रही हूं। मैं कुछ कारणों से बिल्कुल अपनी पहली फिल्म की तरह ही घबराई हुई हूं।
28 वर्षीया अभिनेत्री ने कहा, मेरे पेट में गुदगुदी सी हो रही है, बिल्कुल वैसे ही जैसे यह मेरी पहली फिल्म हो, लेकिन दीपिक को रणबीर कपूर के साथ दोबारा काम करने का इंतजार है। दीपिका-रणबीर ने वर्ष 2013 में सफल फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' दी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं