विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2016

20 साल बाद फिर आई 'राजा हिंदुस्तानी' की याद, देखिए इस फिल्म के सदाबहार गाने...

20 साल बाद फिर आई 'राजा हिंदुस्तानी' की याद, देखिए इस फिल्म के सदाबहार गाने...
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और करिश्मा कपूर अभिनीत फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' ने हाल ही में अपनी रिलीज के 20 साल पूरे कर लिए हैं. 15 नवंवर 1996 को यह फिल्म रिलीज की गई थी. इस मौके पर फिल्मकार धर्मेश दर्शन का कहना है कि उनकी फिल्म और उनका संगीत अपने समय से आगे था.



धर्मेश ज्यादातर रोमांटिक फिल्मों पर काम कर चुके हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें लगता है कि उनकी सभी फिल्में अपने समय से आगे की रही हैं, फिल्मकार ने कहा, "बहुत से लोगों को मेरी सभी फिल्में यहां तक कि 'लुटेरे' (1993) समय से आगे की लगती है. 'धड़कन', 'राजा हिंदुस्तानी' खूब लोकप्रिय हैं. मुझे लगता है कि फिल्में और उनका संगीत समय से आगे रहा है. उस समय आइटम म्यूजिक नहीं चलते थे. मैं खुश हूं कि मेरी फिल्में प्रासंगिक है."



वर्ष 2006 में 'आप की खातिर' जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके फिल्मकार ने कहा, "मैंने 'राजा हिंदुस्तानी' के लिए सबसे लंबा किसिंग सीन शूट किया था और यह मैंने लोकप्रिय सिनेमा के ढांचे के भीतर ही किया." वापसी की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'मैं सर्वश्रेष्ठ देख रहा हूं. कई प्रस्ताव हैं और बस फिल्म बनाने का फैसला करणा है.'



बता दें, इस फिल्म के लगभग सारे गाने सुपरहिट थे, जिसे आज भी संगीतप्रेमी सुनते हैं. इस फिल्म में नदीम-श्रवण की संगीत थी और अलका याग्निक, कुमार शानू और उदित नारायण जैसे पार्श्व गायकों की आवाज.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान, करिश्मा कपूर, फिल्म, राजा हिंदुस्तानी, 20 साल पूरे, धर्मेश दर्शन, गाने, Aamir Khan, Karisma Kapoor, Film, Raja Hindustani, 20 Years, Dharmesh Darshan, Songs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com