
फिल्म '2.0' की फर्स्ट लुक के लॉन्च कार्यक्रम में रजनीकांत के साथ सलमान खान
मुंबई:
अभिनेता सलमान खान रजनीकांत की आने वाली फिल्म '2.0' की फर्स्ट लुक के लॉन्च कार्यक्रम में बिना बुलाए ही पहुंचे. उन्होंने कहा कि वह सुपरस्टार रजनीकांत से मिलने पहुंचे हैं. सलमान ने इस मौके पर कहा, 'मैं यहां बिना आमंत्रित किए ही चला आया, क्योंकि मैं रजनीकांत सर से मिलना चाहता था.'
सलमान ने समारोह में मौजूद तेलगू दर्शकों को संबोधित करते हुए रजनीकांत को 'गारु' (तेलुगू में सर) कहकर बुलाया. उन्होंने बाद में करण जौहर से कहा कि वह एस शंकर निर्देशित '2.0' की तरह फिल्में क्यों नहीं बनाते? सलमान को कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद देते हुए रजनीकांत ने कहा, 'यदि सलमान हां कहते हैं तो कल से ही उनके साथ फिल्म में साथ काम करूंगा.'
निर्माताओं ने कहा कि '2.0' साल 2010 की तमिल ब्लॉकबस्टर 'इंथिरन' की अगली कड़ी है. यह अगले साल दिवाली पर दुनिया भर में रिलीज होगी. फिल्म में एमी जैक्शन, सुधांशु पांडेय और अदिल हुसैन भी हैं. फिल्म का निर्माण लाइका प्रोडक्शंस ने किया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सलमान ने समारोह में मौजूद तेलगू दर्शकों को संबोधित करते हुए रजनीकांत को 'गारु' (तेलुगू में सर) कहकर बुलाया. उन्होंने बाद में करण जौहर से कहा कि वह एस शंकर निर्देशित '2.0' की तरह फिल्में क्यों नहीं बनाते? सलमान को कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद देते हुए रजनीकांत ने कहा, 'यदि सलमान हां कहते हैं तो कल से ही उनके साथ फिल्म में साथ काम करूंगा.'
निर्माताओं ने कहा कि '2.0' साल 2010 की तमिल ब्लॉकबस्टर 'इंथिरन' की अगली कड़ी है. यह अगले साल दिवाली पर दुनिया भर में रिलीज होगी. फिल्म में एमी जैक्शन, सुधांशु पांडेय और अदिल हुसैन भी हैं. फिल्म का निर्माण लाइका प्रोडक्शंस ने किया है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सलमान खान, रजनीकांत, फिल्म '2.0', फर्स्ट लुक, लॉन्च कार्यक्रम, Salman Khan, Rajinikanth, Film '2.0', First Look, Launch Program