विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2016

दीपिका पादुकोण को 'पद्मावती' के लिए 11 करोड़ देने पर क्या बोली संजय लीला भंसाली की टीम?

दीपिका पादुकोण को 'पद्मावती' के लिए 11 करोड़ देने पर क्या बोली संजय लीला भंसाली की टीम?
संजय लीला भंसाली के साथ 'पद्मावती' में तीसरी बार काम कर रही हैं दीपिका.
मुंबई: फिल्मकार संजय लीला भंसाली की प्रवक्ता ने उन सभी खबरों को खारिज किया है, जिनमें कहा गया है कि दीपिका पादुकोण को आगामी फिल्म 'पद्मावती' के लिए 11 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा रहा है. प्रवक्ता का कहना है कि ऐसी खबरें बिल्कुल गलत हैं.

खबरों के अनुसार, बॉलीवुड में दीपिका सबसे अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्री हैं. हॉलीवुड फिल्म करने के बाद उनकी फीस में काफी इजाफा हुआ है. भंसाली की प्रवक्ता ने बताया, "आगामी फिल्म 'पद्मावती' के लिए कलाकारों के संदर्भ में फैली अफवाहें बिल्कुल गलत और निराधार हैं." इस फिल्म में रणवीर सिंह भी मुख्य भूमिका में हैं.

दीपिका, संजय लीला भंसाली और रणवीर सिंह तीसरी बार किसी फिल्म में एक साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने साथ में 'गोलियों की रासलीला : रामलीला' और 'बाजीराव मस्तानी' में काम किया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संजय लीला भंसाली, दीपिका पादुकोण, पद्मावती, दीपिका पादुकोण फीस, Sanjay Leela Bhansali, Deepika Padukone, Deepika Padmavati, Deepika Padukone Fees
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com