विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2015

पढ़िए, काजोल और ऐश्वर्या की तारीफ में क्या कहा दीपिका पादुकोण ने

पढ़िए, काजोल और ऐश्वर्या की तारीफ में क्या कहा दीपिका पादुकोण ने
दीपिका पादुकोण (फाइल फोटो)
मुंबई: हिन्दी फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को लगता है कि काजोल और ऐश्वर्या राय की आंखें सबसे खूबसूरत हैं। दीपिका ने यहां वोग आईवियर कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा कि मुझे लगता है कि बॉलीवुड में काजोल की आंखे खूबसूरत हैं और ऐश्वर्या की भी आंखें खूबसूरत हैं।

वोग आईवेयर ने शुक्रवार को अपना नया कलेक्शन यहां पेश किया जो कि अंतरराष्ट्रीय फैशन और फिल्म जगत की तीन नामचीन हस्तियों - दीपिका, ब्राजीली मॉडल एड्रियाना लीमा और चीनी अभिनेत्री लियू शिशि से प्रेरित है।

इस मौके पर दीपिका ने कहा कि फैशन के मामले में उनकी मां उनकी आदर्श है। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं बड़ी हो रही थी तब से मेरी जिंदगी पर उनका प्रभाव रहा है। वह हमेशा सादगी पसंद रही हैं, हल्के डिजाइन का इस्तेमाल करती हैं और सफेद, नीले और हल्के रंग के परिधान पहनती हैं, सौंदर्य प्रसाधनों का बहुत कम इस्तेमाल करती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दीपिका पादुकोण, काजोल, ऐश्वर्या राय, खूबसूरत, Deepika Padukone, Kajol, Aishwarya Rai, Beautiful