विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2011

दुष्टता से भरपूर पर दिलचस्प है 7 खून माफ : प्रियंका

New Delhi: फिल्म 7 खून माफ में अपने सात पतियों को किनारे लगाने वाली प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि कहानी में दुष्टता होने के बावजूद प्यार की कभी न खत्म होने वाली उनके किरदार की तलाश से दर्शक सहानुभूति रखेंगे। असल में विशाल भारद्वाज अंदाज में फिल्म अपनी नकारात्मक कहानी और अपने गाने डार्लिंग के लिए चर्चा में है। यह गाना तुरंत ही लोगों के दिलों पर छा गया है। कमीने के बाद प्रियंका दूसरी बार विशाल के साथ काम कर रही थी। प्रियंका ने बताया, विशाल सर ने जब मुझे कहानी पढ़ने को दी तो मुझे उस महिला के दर्द और त्रासदी का अहसास हुआ। वह अपने जीवन में केवल प्यार की तलाश में थी और यही उससे दूर भाग रहा था। आशुतोष की वाट्स योर राशि में 12 अलग-अलग किरदारों को निभाने वाली अदाकारा ने कहा, मुझे कहानी में दर्द और तन्हाई पसंद आई जिसने उसे उस तरह की महिला बना डाला। उपन्यासकार रस्किन बांड की कहानी पर बनी इस फिल्म की पटकथा भी बांड ने विशाल के साथ लिखी है। फिल्म सुजाना की कहानी है जो एक के बाद एक अपने सात पतियों को मार डालती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विशाल, महिला दर्द, प्रियंका, सात खून माफ