विज्ञापन
This Article is From Dec 25, 2015

आमिर खान की तरह विशाल भारद्वाज भी अब पुरस्कार समारोहों में नहीं होंगे शरीक

आमिर खान की तरह विशाल भारद्वाज भी अब पुरस्कार समारोहों में नहीं होंगे शरीक
विशाल भारद्वाज (फाइल फोटो)
मुंबई: हम सब जानते हैं कि आमिर खान बॉलीवुड के पॉपुलर अवार्ड शो में शिरकत नहीं करते। अब इस कड़ी में एक और नाम फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज का भी जुड़ गया है।

विशाल ने भी कह दिया है कि अब वो किसी भी पोपुलर अवार्ड शो में नहीं जाएंगे। विशाल के पुरस्कार समारोह छोड़ने की वजह है 5 से 6 घंटे तक चलने वाला कार्यक्रम। विशाल का मानना है कि इतने घंटे उनके लिए बहुत भारी होते हैं और वो बैठे-बैठे बोर हो जाते हैं।

मीडिया से बात करते हुए विशाल ने कहा कि ये पुरस्कार समारोह टीवी के लिए शो बनाए जाते हैं, जिसमें हम जूनियर आर्टिस्ट की तरह होते हैं। टीआरपी के लिए मनोरंजक कार्यक्रम बनाए जाते हैं। विशाल ने ये भी कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए उनके मन में सम्मान है, जिसे लेने के लिए वो जाएंगे, क्योंकि राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह डेढ़ से 2 घंटे में समाप्त हो जाते हैं।

आमतौर पर ऐसे पुरस्कार समारोह में बॉलीवुड के बड़े सितारे शिरकत करते हैं और मंच पर उनके डांस और कॉमेडी के प्रोग्राम होते हैं। इन सितारों को देर से आने की आदत है, इसलिए समारोह देर तक चलता है। ऐसे में समय पर आने वालों के लिए इंतजार लंबा हो जाता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान, विशाल भारद्वाज, पुरस्कार समारोह, Aamir Khan, Vishal Bhardwaj, Awards Ceremony
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com