विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2012

सिद्धार्थ के साथ विवाह बंधन में बंधी विद्या बालन

सिद्धार्थ के साथ विवाह बंधन में बंधी विद्या बालन
मुंबई: अभिनेत्री विद्या बालन 'स्टूडियोज', 'डिज्नी यूटीवी' के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ राय कपूर से शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने मंदिर में अपने परिवार और कुछ दोस्तों की मौजूदगी में विवाह किया। शनिवार को चेन्नई में बड़ी दावत के आयोजन की खबरें हैं, जिसमें फिल्मजगत की जानी-मानी हस्तियों के शिरकत करने की संभावना है।

लम्बे समय से सिद्धार्थ राय कपूर से हैप्पी रिलेशनशिप इंजॉय करने वाली विद्या ने अपनी रिलेशनशिप को लेकर मीडिया में ज्यादा चर्चा नहीं की।

इससे पूर्व विद्या ने खार स्थित निवास पर बुधवार रात बेहद निजी आयोजन के बीच मेहंदी की रस्म को सम्पन्न किया था। इस अवसर पर उनके परिवार वाले और विद्या की पसंदीदा अभिनेत्री रेखा भी मौजूद थीं।

इस मौके पर वह पीले रंग की पारम्परिक बंगाली साड़ी और फूलों से बने गहनों में नजर आईं। विद्या ने पूरे हाथ में मेहंदी लगाने की जगह सिर्फ अपनी हथेलियों पर ही मेहंदी लगवाई थी।

विद्या को फिल्म जगत से जुड़े लोग और उनके फैन्स नए जीवन की शुरुआत के लिए बधाई दे रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विद्या बालन, सिद्धार्थ राय कपूर, विद्या-सिद्धार्थ की शादी, Vidya Balan, Siddharth Roy Kapur, Vidya And Siddharth Marriage
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com