अपनी फिल्म 'बदलापुर' का प्रचार करने के लिए वरुण धवन ने सड़क यात्रा की। प्रचार का यह सफर शनिवार की सुबह मुंबई से शुरू होकर पुणे तक पहुंचा। वरुण के साथ फिल्म में अहम किरदार निभानेवाले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ निर्माता दिनेश विजन भी सफर में साथ थे और साथ थी मुंबई की मीडिया।
फिल्म प्रचार का यह सफर हसीन था, क्योंकि एक बस में मीडिया और सितारे सभी सफर कर रहे थे और मुकाबला हो गया अंताक्षरी का जिसमें मीडिया का 'बदलापुर' की टीम के साथ मुकाबला था। सफर के दौरान बस में बात करते हुए वरुण धवन ने कहा कि फिल्म का प्रचार ज़रूरी है और हम करते हैं। मगर इस तरह के सफर के साथ मज़ा बढ़ जाता है, जहां हम काम के साथ-साथ पिकनिक भी कर लेते हैं।'
इस मौके पर नवाज़ ने कहा कि 'प्रचार का ये सफ़र यादगार रहेगा'। वहीं निर्माता दिनेश विजन ने कहा कि फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पुणे में हुई है, इसलिए हम फिल्म को प्रोमोट करने खास तौर से पुणे आए हैं।'
पुणे पहुंचने के बाद फिल्म की टीम एक कॉलेज में पहुंची, जहां सैकड़ो छात्र इनका इंतज़ार कर रहे थे। कॉलेज में आकर वरुण और नवाज़ ने गाने भी गाए और छात्रों के साथ खूब डांस भी किया। यहां वरुण ने कहा, 'हमारी पहचान युवाओं में है जो 18 से 27 साल की उम्र के हैं इसी लिए हम कॉलेज में जा रहे हैं। बच्चे भी फैन हैं, मगर हम इसलिए स्कूल में नहीं जा रहे, क्योंकि फिल्म को 'ए' सर्टिफिकेट मिला है।'
कॉलेज के बाद यह टीम एक शॉपिंग मॉल में पहुंची और यहां का नज़ारा भी कुछ ऐसा ही था। ढेर सारे फैंस, शोरशराबा और इसके बीच वरुण का डांस और फ़िल्म का प्रचार।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं