उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राकेश रोशन की गिरफ्तारी पर लगाई रोक

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राकेश रोशन की गिरफ्तारी पर लगाई रोक

फिल्म क्रिश-3 में हृतिक रोशन और कंगना रनौत (फाइल फोटो)

नैनीताल:

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने बॉलीवुड निर्माता एवं निर्देशक राकेश रोशन की गिरफ्तारी पर 19 सितंबर तक रोक लगा दी है. एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी.

देहरादून के लेखक रूप कुमार सोनकर ने अभिनेता ऋतिक रोशन के पिता के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि फिल्म 'कृष-3' में रोशन ने उनके उपन्यास के कुछ हिस्सों का इस्तेमाल किया है, जिसमें अभिनेता उनके बेटे ऋतिक हैं.

रोशन ने इस मामले में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को निरस्त करने की अपील अदालत से की थी, जिसे न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी ने खारिज कर दिया और पुलिस को 19 सितंबर तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया.

न्यायालय ने कहा कि वह फिल्मकार की गिरफ्तारी पर फैसला 19 सितंबर को करेगा.

वहीं, 'कृष' सीरीज के निर्माता रोशन ने अपने बचाव में कहा कि फिल्म की पटकथा उनकी मूल रचना है और इसमें कॉपीराइट का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com