विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2016

सौ कट के बाद पाकिस्तान में रिलीज होगी ‘उड़ता पंजाब’

सौ कट के बाद पाकिस्तान में रिलीज होगी ‘उड़ता पंजाब’
फिल्‍म उड़ता पंजाब का पोस्‍टर
लाहौर: पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने भारतीय फिल्म 'उड़ता पंजाब' को देश में रिलीज करने की अनुमति दे दी है। हालांकि बोर्ड ने फिल्म से 'आपत्तिजनक और पाकिस्तान विरोधी' सामग्री हटाने के लिए कुल '100 कट' करने की ताकीद की है। गौरतलब है कि फिल्म भारत में भी सेंसरशिप को लेकर विवाद में थी।

पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड के प्रमुख मुबाशिर हसन ने कहा, 'सेंसर बोर्ड के सभी 10 सदस्यों ने पूर्ण सहमति से उड़ता पंजाब को आपत्तिजनक सामग्री हटाने के बाद रिलीज करने की अनुमति दे दी।' हसन ने कहा, चूंकि लगभग सभी डायलॉग में गालियां हैं, ऐसे में पंजाब आधारित इस फिल्म में बहुत बदलाव करने को कहा गया है।

उन्होंने कहा, 'हमने फिल्म से सभी गालियों वाले शब्द..डायलॉग और पाकिस्तान-विरोधी सामग्री हटा दी है। फिल्म वितरकों को 100 से ज्यादा कट, म्यूट, बीप करने की सलाह दी गई है। एक बार जब वह बोर्ड की जरूरत के अनुसार संपादन पूरा कर लेंगे, उसे अंतिम मंजूरी के लिए बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।'

अभिषेक चौबे निर्देशित इस फिल्म में शाहिद कपूर, करीना कपूर, आलिया भट्ट, और पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com