विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2016

पहले वीकेंड में 'उड़ता पंजाब' ने की 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई

पहले वीकेंड में 'उड़ता पंजाब' ने की 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई
मुंबई: अभिषेक चौबे की निर्देशित फिल्म 'उड़ता पंजाब' शुरुआती सप्ताह में 33.80 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। यह फिल्म पंजाब में नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर आधारित है। इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ हैं। निर्माताओं द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक उमड़ रहे हैं।

'उड़ता पंजाब' 17 जून को रिलीज हुई थी। पहले दिन इस फिल्म ने 10.05 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं शनिवार और रविवार को क्रमश: 11.25 करोड़ और 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की।

यह फिल्म फैंटम फिल्म्स और बालाजी मोशन पिक्च र्स द्वारा सह-निर्मित है, जिन्होंने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से प्रमाणपत्र की मांग के संघर्ष में साथ-साथ हिस्सा लिया था।

सेंसर बोर्ड ने पहले फिल्म में 89 कट का सुझाव दिया था। फिर पुनरीक्षण समिति ने इसे घटाकर 13 कट करने का सुझाव दिया।

लेकिन बाद में निमार्ताओं ने बंबई उच्च न्यायालय का रुख किया। अदालत की दखल के बाद फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा केवल एक कट के बाद रिलीज करने की मंजूरी दी गई।

मगर निर्माताओं को उस वक्त झटका लगा, जब फिल्म के सेंसर बोर्ड कॉपी को रिलीज के दो दिन पहले ऑनलाइन लीक कर दिया गया।

हालांकि, फिल्म के प्रचार को देखते हुए व्यापार पंडितों ने कहा था कि उन्हें लगता था कि इससे फिल्म की कमाई प्रभावित होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उड़ता पंजाब, बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन, अभिषेक चौबे, अनुराग कश्‍यप, शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, Udta Panjab, Box Office Collection, Abhishek Chaubey, Anurag Kashyap, Shahid Kapoor, Alia Bhatt
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com