विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2016

पढ़िए, ट्विंकल खन्ना के किस एक सवाल का जवाब नहीं दे पाए फिल्म निर्माता करण जौहर...

पढ़िए, ट्विंकल खन्ना के किस एक सवाल का जवाब नहीं दे पाए फिल्म निर्माता करण जौहर...
'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' के लॉन्च के मौके पर ट्विंकल खन्ना और करण जौहर
नई दिल्ली: ट्विंकल खन्ना की दूसरी किताब 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद' मुंबई में एक खास समारोह में लॉन्च की गई. बुक लॉन्च के दौरान ट्विंकल ने कहा कि यह किताब फेमिनिस्म की चार कहानियां हैं. उन्होंने कहा कि फेमिनिस्म का मतलब सबके लिए बराबर अपॉर्चुनिटी मांगना है. हमेशा की तरह इस बार भी ट्विंकल खन्ना ने करण जौहर की बोलती बंद कर दी.

लॉन्च के मौके पर शबाना आज़मी, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने ट्विंकल की किताब से एक-एक पैसेज पढ़ा. बुक लॉन्च को ट्विंकल के बचपन के दोस्त करण जौहर ने होस्ट किया. करण ने कहा कि उन्हें ट्विंकल के किताब की सबसे अच्छी कहानी 'द लीजेंड ऑफ लक्ष्मीप्रसाद' लगी. इस कहानी का एक पैसेज आलिया भट्ट ने पढ़ा. रीडिंग से पहले आलिया भट्ट का इंट्रोडक्शन देते वक्त करण ने कहा, 'पैसेज पढ़ने के लिए जिन्हें मैं बुला रहा हूं उनकी अपनी कहानी काफी दिलचस्प है. एक लड़की जिसे एक वक्त यह नहीं पता था कि प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया कौन हैं, वह आज बॉलीवुड की सबसे चहेती कलाकार बन चुकी है.'

इस पर आलिया का बचाव करते हुए ट्विंकल ने कहा, 'अब मैं आपसे सिर्फ एक सवाल पूछना चाहती हूं कि एमएनएस का फुलफॉर्म क्या है.' इस पर करण चुप हो गए, फिर उन्होंने कहा, 'मैं इस बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहता हूं.' इसके बाद ट्विंकल ने आलिया से कहा, 'देखा इनको भी नहीं आता है. नर्वस होने की जरूरत नहीं है.'

पिछले महीने करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के होने की वजह से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने फिल्मी की रिलीज का विरोध किया था और रिलीज होने पर तोड़फोड़ की धमकी भी दी थी. बाद में फिल्म के सेना के फंड में 5 करोड़ रुपये जमा करने की शर्त के साथ फिल्म को रिलीज होने दिया गया था. इससे पहले करण के शो 'कॉफी विद करण' में भी फवाद खान का जिक्र कर ट्विंकल ने करण को चुप कर दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com