विज्ञापन
This Article is From May 27, 2015

रेखा 'फ़ितूर' से बाहर, तब्बू को मिली जगह!

रेखा 'फ़ितूर' से बाहर, तब्बू को मिली जगह!
मुंबई: अभिनेत्री रेखा ने दो दिनों की शूटिंग के बाद अभिषेक कपूर की फ़िल्म 'फ़ितूर' फ़िल्म से खुद को अलग कर लिया है। अब इस रोल के लिए तब्बू को साइन किया गया है।

ख़बरों के मुताबिक रेखा ने कुछ दिनों की शूटिंग के बाद कुछ शॉट्स को दोबारा शूट करने की चाहत जताई थी। बाद में रेखा ने डेट्स ना होने का हवाला देकर इस फ़िल्म में काम करने से ही मना कर दिया। बताया जा रहा है कि फ़िल्मकार को इससे लाखों का नुकसान हुआ है।

फ़िल्म 'फ़ितूर' चार्ल्स डिकेन्स के एक उपन्यास 'ग्रेट एक्सपेक्टेशंस' पर आधारित है। इस फ़िल्म में अक्षय ओबेरॉय का क़िरदार तब्बू के क़िरदार को युवावस्था में धोखा देता है। तब्बू के यंग क़िरदार को निभा रही हैं एक्ट्रेस आदिति राव हैदरी। इस फ़िल्म में आदित्य रॉय कपूर, कैटरीना कैफ़ भी हैं। फ़िल्म अगले साल 12 फ़रवरी को रिलीज़ होने की उम्मीद है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिल्‍म फितूर, रेखा, तब्‍बू, अभिषेक कपूर, चार्ल्स डिकेन्स, ग्रेट एक्सपेक्टेशंस, Fitoor, Rekha, Tabu, Abhishek Kapoor, Charles Dickens, Great Expectations
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com