विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2016

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के हीरो होंगे टाइगर श्रॉफ, करण जौहर ने किया ऐलान

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के हीरो होंगे टाइगर श्रॉफ,  करण जौहर ने किया ऐलान
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के हीरो होंगे टाइगर श्रॉफ. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने 2012 में आई अपनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के सीक्वल की घोषणा कर दी है. करण ने ट्वीट के जरिए बताया कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के निर्देशक पुनीत मल्होत्रा और हीरो टाइगर श्रॉफ होंगे.
 
साल 2012 में रिलीज हुई 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने-अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. यह करण जौहर के निर्देशन में बनी पहली ऐसी फिल्म थी जिसमें शाहरुख खान हीरो नहीं थे. यह फिल्म साल 2012 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी.

धर्मा प्रोडक्शंस ने भी ट्वीट के जरिए इस बात की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया कि फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश जारी है.

इसके बाद डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने ट्वीट के जरिए पुनीत मल्होत्रा और करण जौहर को बधाई दी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करण जौहर, टाइगर श्रॉफ, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, पुनीत मल्होत्रा, Karan Johar, Punit Malhotra, Tiger Shroff, Student Of The Year 2
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com