
टीवी की दुनिया के सितारे हिमांशु मल्होत्रा और अमृता खानवलकर
मुंबई:
टीवी की दुनिया के सितारे हिमांशु मल्होत्रा और अमृता खानवलकर को ‘नच बलिए’ के सातवें संस्करण का विजेता घोषित किया गया। इस जोड़ी की खास बात यह है कि अभी हाल ही में दोनों ने शादी रचाई थी।
उन्होंने यह खिताब नंदीश सिंधू और उनकी पत्नी रश्मि देसाई, उपेन पटेल और उनकी मंगेतर करिश्मा तन्ना एवं मयूरेश वाडकर और उनकी गर्लफ्रेंड अजीशा शाह की जोड़ियों को हराकर हासिल किया।
नंदीश-रश्मि को फर्स्ट रनरअप और उपेन-करिश्मा को सेकेंड रनरअप घोषित किया गया। इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में अभिनेत्री प्रीति जिंटा, कोरियाग्राफर मर्जी और लेखक चेतन भगत शामिल थे।
हिमांशु (33) और अमृता (30) को ट्राफी के साथ 30 लाख का नकद पुरस्कार भी दिया गया।
उन्होंने यह खिताब नंदीश सिंधू और उनकी पत्नी रश्मि देसाई, उपेन पटेल और उनकी मंगेतर करिश्मा तन्ना एवं मयूरेश वाडकर और उनकी गर्लफ्रेंड अजीशा शाह की जोड़ियों को हराकर हासिल किया।
नंदीश-रश्मि को फर्स्ट रनरअप और उपेन-करिश्मा को सेकेंड रनरअप घोषित किया गया। इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में अभिनेत्री प्रीति जिंटा, कोरियाग्राफर मर्जी और लेखक चेतन भगत शामिल थे।
हिमांशु (33) और अमृता (30) को ट्राफी के साथ 30 लाख का नकद पुरस्कार भी दिया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नच बलिए 7, जोड़ी, हिमांशु मल्होत्रा, अमृता खानवलकर, विजेता, Nach Baliye 7, Pair, Himanshu Malhotra, Amrita Khanwalkar, Nach Baliye 7 Winner