विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2015

'दीया और बाती हम' को अलविदा कह सकते हैं अनस राशिद

'दीया और बाती हम' को अलविदा कह सकते हैं अनस राशिद
'दीया और बाती हम' के कलाकार अनस राशिद
लोकप्रिय टीवी धारावाहिक 'दीया और बाती हम' में सूरज का किरदार निभाने वाले अभिनेता अनस राशिद शो को अलविदा कह सकते हैं। शो के आगामी ट्रैक में सूरज के किरदार को एक बम धमाके के बाद लापता होते दिखाया जाएगा।

इस ट्रैक में दिखाया जाएगा कि सूरज अपनी पत्नी संध्या की खोज में उसी गांव पहुंच गया है, जहां संध्या को आतंकवादी संगठन 'गर्जना' द्वारा बंदी बना कर रखा गया है। सूरज और संध्या को आतंकवादियों के परमाणु बम हमले से भारत की रक्षा करते दिखाया जाएगा, लेकिन अंत में दोनों बम धमाके का शिकार होते देखे जाएंगे।

शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'दो अक्टूबर को सीरियल में दिखाए गए बम धमाके के दिन संध्या इस धमाके को रोकने की हर कोशिश कर रही है, लेकिन इस कहानी में एक मोड़ आएगा।'

सूत्र ने बताया, 'संध्या को बचाने के लिए आए सूरज को इस बम धमाके में लापता होते देखा जाएगा और हो सकता है कि इस शो से सूरज का किरदार भी समाप्त हो जाए।'

'दिया और बाती हम' टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर प्रसारित होता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दीया और बाती हम, अनस राशिद, सूरज, हिंदी धारावाहिक, Diya Aur Baati Hum, Anas Rashid, Hindi Daily Soap
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com