विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2011

रिव्यू : मर्दों की बेवफाई पर है 'थैंक्यू'

New Delhi: आईपीएल-4 शुरू हो रहा है और ऐसे में क्रिकेट से मुकाबला करने इस शुक्रवार सिनेमाघरों में पहुंची है अक्षय कुमार निर्माता-अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'थैंक्यू'। फिल्म 'थैंक्यू'…तीन बिज़नेस पार्टनर दोस्तों पर है जो शादीशुदा जिंदगी से खुश हैं लेकिन पराई औरतों के साथ ऐश करने से बाज नहीं आते। फिल्म में ये हैं…इरफ़ान ख़ान, बॉबी देओल और सुनील शेट्टी। जब भी ये दोस्त बीवियों की पकड़ में आते हैं बहाने बनाकर बच निकलते हैं लेकिन इनकी अय्याशियों पर तब ग्रहण लग जाता है जब तीनों दोस्तों की बीवियां अपने पतियों की कारगुज़ारियों का भंडाफोड़ करने के लिए प्राइवेट डिटेक्टिव किशन उर्फ अक्षय कुमार को हायर कर लेती हैं।  इस मुसीबत से निकलने के लिए भी तीनों दोस्त अक्षय कुमार के पास ही पहुंचते हैं। कुछ अच्छे डायलॉग्स के साथ फर्स्ट हाफ तो फिर भी इंटरटेन करता है लेकिन सेकेंड हाफ में बोरियत ज्यादा है। इरफ़ान ख़ान और अक्षय कुमार ने अच्छा काम किया लेकिन स्क्रीप्ट के सामने इनकी एक्टिंग को भी घुटने टेकने पड़े। सोनम और सेलीना से बेहतर रिमी सेन नज़र आईं। 'थैंक्यू' में डांस नंबर्स की भरमार है लेकिन मल्लिका शेरावत का ये आइटम नंबर मुन्नी और शीला से बहुत पीछे है। लगता है डायरेक्टर अनीस बज्मी शादी से बाहर ऐश करने वाले मर्दों पर फिल्म बनाने में स्पेशलाइज़ेशन करना चाहते हैं। इसीलिए 'थैंक्यू' की थीम भी नो एंट्री जैसी है। लेकिन कम से कम कहानी तो नई ढूंढ लीजिए। 'थैंक्यू' से मिलती जुलती कहानी शादी नंबर वन और लाइफ पार्टनर जैसी कई फिल्मों में दिखी है। फिर भी थोड़ा बहुत हंसाने के लिए थैंक्यू । इस फिल्म के लिए मेरी रेटिंग है 2 स्टार।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com