विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2016

'पिंक' के बाद थोड़ी डरी हुई हैं तापसी पन्नू, जानिए क्यों?

'पिंक' के बाद थोड़ी डरी हुई हैं तापसी पन्नू, जानिए क्यों?
नीरज पांडे की अगली फिल्म 'नाम शबाना' में नज़र आएंगी तापसी पन्नू.
मुंबई: फिल्म 'पिंक' में अपने अभिनय को लेकर तारीफ पा रही अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि फिल्म की सफलता के बाद से अपने किरदार को लेकर वह और भी ज्यादा सचेत हो गई हैं. उन्हें थोड़ा डर भी है क्योंकि वह अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करना चाहती हैं.

तापसी ने बताया, ‘‘फिल्म ‘बेबी’ में अपनी बीस मिनट की भूमिका के लिए मुझे बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली . इसकी वजह से मुझे और भी कई फिल्में मिल गई जिनमें अगले साल आप मुझे देख सकेंगे . लेकिन ‘पिंक’ के बाद मिलने वाली प्रतिक्रिया किसी और ही स्तर पर पहुंच गई . मैं उन उम्मीदों को पूरा करना चाहती हूं .’’ 29 वर्षीय अभिनेत्री तापसी ने कहा कि किसी भी कलाकार को अपने करियर में ‘पिंक’ जैसी फिल्म विरले ही मिलती है.

ऐसी खबरें हैं कि तापसी ‘पिंक’ के तेलगु संस्क्करण में भी काम करेंगी . वह नीरज पांडे की अगली फिल्म ‘‘नाम शबाना’’ में भी हैं . इसे ‘‘बेबी’’ के आगे की कहानी बताया जा रहा है . इसमें अक्षय कुमार मेहमान भूमिका में होंगे .

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तापसी पन्नू, पिंक, नाम शबाना, अक्षय कुमार, Taapsee Pannu, Pink, Naam Shabana, Akshay Kumar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com