विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2016

फिल्‍म 'राबता' की शूटिंग के दौरान घायल हुए एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत

फिल्‍म 'राबता' की शूटिंग के दौरान घायल हुए एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत
सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो)
  • खतरनाक स्‍टंट करने के दौरान लगी घुटने में चोट
  • डॉक्‍टरों ने दी ज्‍यादा व्‍यायाम नहीं करने की सलाह
  • फिल्‍म 'राबता' में सुशांत के साथ कीर्ति सैनन भी हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: फिल्‍म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत फिल्म 'राबता' की आखिरी चरण की शूटिंग के दौरान घायल हो गए. एक खतरनाक स्टंट करने के दौरान सुशांत (30) को दाहिने घुटने में पांच दिन पहले चोट लग गई.

सुशांत ने एक बयान में कहा, 'हमने कड़ी मेहनत की थी और मैं हर बार अच्छी तरह से स्टंट कर सका था, लेकिन दुर्भाग्यवश शूटिंग वाले दिन मूसलाधार बारिश हो रही थी और जमीन में काफी फिसलन थी. इसी वजह से चोट लग गई. लेकिन, मुझे इस बात की खुशी है कि हम फिर भी योजना के मुताबिक सीन को खत्म कर सके.'

सुशांत की चोट को देखते हुए डॉक्‍टरों ने उन्हें एक महीने तक दौड़ने और ज्यादा व्यायाम करने से मना किया है. दिनेश विजन निर्देशित फिल्म 'राबता' में कीर्ति सैनन भी हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राबता, शूटिंग, सुशांत सिंह राजपूत, घायल, Sushant Singh Rajput, Injured, Raabta, Shooting
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com