विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2016

आखिर सनी लियोन को सनी देओल से माफ़ी क्यों मांगनी पड़ी... पढ़ें ये खबर

आखिर सनी लियोन को सनी देओल से माफ़ी क्यों मांगनी पड़ी... पढ़ें ये खबर
सनी लियोन
मुंबई: जब से सनी लियोन फ़िल्म इंडस्ट्री में आई हैं तब से जब भी किसी रियलिटी शो में गईं या किसी कॉमेडी शो में जाएं वहां खूब हंसी मज़ाक होता रहा है। इन हंसी मज़ाक़ के छींटे कभी-कभी उनकी पिछली ज़िन्दगी तक जाते हैं तो कभी उनके हुस्न की तारीफ़ में सिमट जाते हैं। सनी लियोन पर कई तरह के चुटकुले बनाए जाते हैं।

मगर इन सबके बीच जिंदादिली का परिचय देते हुए सनी भी इन सबको सिर्फ़ हंसी में उड़ाकर आगे बढ़ जाती हैं। कई बार तो ये मज़ाक़ और ये चुटकुले अभिनेता सनी देओल तक पंहुच जाते हैं।
 

कुछ ऐसे ही मज़ाक़ की वजह से सनी लियोन ने माफ़ी मांगी है सनी देओल से क्योंकि दोनों के नाम में सनी कॉमन है। एक हैं सनी देओल और एक सनी लियोन। अपनी फ़िल्म 'मस्तिज़ादे' के प्रचार के दौरान सनी लियोन ने सनी देओल से माफ़ी मांगते हुए कहा कि "मैं सॉरी कहना चाहती हूं। मुझे माफ़ कर दो क्योंकि बहुत भद्दे मज़ाक़ और चुटकुले बन गए आपके और मेरे ऊपर वो भी मेरी वजह से।''

सनी लियोन इस समय व्यस्त हैं आने वाली फ़िल्म 'मस्तिज़ादे' के प्रचार में जिसमें सनी एक ऐसी टीचर की भूमिका निभा रही हैं जो सेक्स एडिक्ट ग्रुप को शिक्षा देती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सनी लियोन, सनी देओल, मस्तीजादे, Sunny Leone, Sunny Deol, Mastizade
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com