विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2015

फ़िल्म 'घायल रिटर्न्स' में फिर दिखेगा सनी देओल के एक्शन का दम

फ़िल्म 'घायल रिटर्न्स' में फिर दिखेगा सनी देओल के एक्शन का दम
फाइल फोटो
मुंबई:

फ़िल्म 'ग़दर-एक प्रेम कथा' में दर्शक सनी देओल को हैंड-पंप उखाड़ कर दर्जनों लोगों को मारते हुए देख चुके हैं। फ़िल्म 'सिंह साहब दी ग्रेट' के विलन की छाती पर जब सनी हाथ रखते हैं तो उसकी हड्डियों से चटखने की आवाज़ निकाल देते हैं। सनी ऐसे एक्शन फ़िल्मी पर्दे पर सालों से करते रहे हैं। उन पर इस तरह के एक्शन भाते भी हैं।

अब सनी अपनी आने वाली फ़िल्म 'घायल रिटर्न्स' में अपनी इस एक्शन इमेज को एक कदम आगे ले जाने वाले हैं, जो उनकी सुपर हिट फ़िल्म 'घायल' का सीक्वेल है। वह अपनी इस नई फ़िल्म में एक जेट प्लेन को रोकेंगे। यानी सनी बस अपने बाज़ुओं के बल पर एक पूरी की पूरी चलती जहाज़ को रोकेंगे। इस फ़िल्म का निर्देशन भी सनी देओल ही कर रहे हैं।

इन दिनों एक्शन फिल्में पसंद की जा रही हैं और जिस एक्शन के लिए सनी जाने जाते हैं, वैसा आज करीब-करीब सभी हीरों कर रहे हैं। शायद यही वजह है कि सनी ने अपने एक्शन को एक कदम आगे बढ़ाया है। देखना दिलचस्प होगा की हैंड-पंप उखाड़ने वाले दृश्य की तरह जहाज़ रोकने वाला सीन दर्शकों को भाता है या नहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सनी देओल, घायल, घायल रिटर्न्स, Sunny Deol, Ghayal, Ghayal Returns
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com