(तस्वीर : sunilgrover@twitter)
मुंबई:
लोकप्रिय शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के ताज़ा एपिसोड में सुनील ग्रोवर उर्फ 'गुत्थी' ने शाहरुख खान और काजोल के नए गाने का जो हश्र किया वो किसी ने सोचा भी नहीं होगा। दरअसल शाहरुख 'दिलवाले' की पूरी टीम के साथ फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के इस शो में पहुंचे। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि कभी गुत्थी और कभी कपिल के ससुर जी का रोल निभाने वाले अभिनेता सुनील ग्रोवर क्या करने वाले हैं।
'दिलवाले' के रोमांटिक गीत 'गेरुआ' को सुनील ने पूरी तरह कॉमेडी बनाकर छोड़ दिया और सेट पर मौजूद दर्शकों से लेकर शो के मेहमान काजोल, शाहरुख, जॉनी लीवर और वरुण धवन समेत सभी लोगों को खड़े होकर तालियां बजानी पड़ी।
इस एक्ट को देखकर काजोल का हंस हंसकर बुरा हाल था, वहीं वरुण धवन के मुताबिक भारतीय टेलीविज़न में ऐसा कुछ पहले कभी देखने को नहीं मिला। तो बिना वक्त ज़ाया किए आप भी देखिए बिट्टू के ससुरजी का गेरुआ रूप -
कलर्स के फेसबुक पेज पर अभी तक इस वीडियो को 20 लाख लोग देख चुके हैं, वहीं टीवी और बॉलीवुड के कलाकार भी सुनील ग्रोवर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
(तस्वीर : sunilgrover@twitter)
'दिलवाले' के रोमांटिक गीत 'गेरुआ' को सुनील ने पूरी तरह कॉमेडी बनाकर छोड़ दिया और सेट पर मौजूद दर्शकों से लेकर शो के मेहमान काजोल, शाहरुख, जॉनी लीवर और वरुण धवन समेत सभी लोगों को खड़े होकर तालियां बजानी पड़ी।
इस एक्ट को देखकर काजोल का हंस हंसकर बुरा हाल था, वहीं वरुण धवन के मुताबिक भारतीय टेलीविज़न में ऐसा कुछ पहले कभी देखने को नहीं मिला। तो बिना वक्त ज़ाया किए आप भी देखिए बिट्टू के ससुरजी का गेरुआ रूप -
We guarantee you won't stop laughing watching Sasurji's literal take on Gerua!Watch the entire episode this Sunday at 10PM!
Posted by COLORS TV on Wednesday, 16 December 2015
कलर्स के फेसबुक पेज पर अभी तक इस वीडियो को 20 लाख लोग देख चुके हैं, वहीं टीवी और बॉलीवुड के कलाकार भी सुनील ग्रोवर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
Haha just saw this @WhoSunilGrover you are next level. Hilarious love it https://t.co/YDdpdWJzfW
— Esha Gupta (@eshagupta2811) December 20, 2015
@WhoSunilGrover u are an absolute legend!!! What an amazing episode of #cnwk
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा, गेरुआ, दिलवाले, शाहरुख खान, काजोल, Comedy Night With Kapil, Sunil Grover, Kapil Sharma, Gerua, Dilwale, Shahrukh Khan, Kajol