विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2016

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करना चाहते हैं सुभाष घई, उनके लिए तैयार करेंगे एक चुनौतीपूर्ण किरदार

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करना चाहते हैं सुभाष घई, उनके लिए तैयार करेंगे एक चुनौतीपूर्ण किरदार
सुभाष घई (फाइल फोटो)
मुंबई: दिग्गज फिल्मकार सुभाष घई अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ काम करना चाहते हैं, पर इससे पहले उनके लिए एक चुनौतीपूर्ण किरदार तैयार करना चाहते हैं. 'व्हिसलिंग वुड इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट' में नवाजुद्दीन के साथ एक सेमिनार में घई ने कहा, 'मैं हमेशा से नवाज के साथ काम करना चाहता हूं. 2008 में हमने 'ब्लैक एंड व्हाइट' में साथ काम किया था. और फिर, ऐसे अभिनेता के साथ कौन काम नहीं करना चाहेगा?'

नवाजुद्दीन लायक एक चुनौतीपूर्ण किरदार बनानाऊं
फिल्मकार ने कहा, 'उनकी प्रतिभा को देखते हुए एक फिल्मकार की हैसियत से मेरी यह जिम्मेदारी है कि उनके लायक एक चुनौतीपूर्ण किरदार बनानाऊं. मैं उनके लिए एक ऐसे किरदार की रचना करना चाहता हूं, जो मैंने पहले कभी नहीं बनाया.'

जो भी किरदार मुझे मिलते हैं, मैं उसे पूरे दिल से करता हूं : नवाज
वहीं, नवाजुद्दीन से जब उनकी सफलता के राज के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'ईमानदारी और कड़ी मेहनत के साथ लगातार काम करते रहना. जो भी किरदार मुझे मिलते हैं, मैं उसे पूरे दिल से करता हूं. मेरे हाथ में केवल दो चीजें हैं, ईमानदारी और कड़ी मेहनत.'

नवाजुद्दीन को राहुल ढोलकिया की आगामी फिल्म 'रईस' में देखा जाएगा
उन्होंने 'व्हिसलिंग वुड इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट' के छात्रों को 'भावी कलाकार' करार देते हुए कहा कि वह उनके प्रदर्शन से काफी खुश हैं. यह उन्हें बीते दिनों की याद दिलाता है, जब वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ा करते थे. नवाजुद्दीन को राहुल ढोलकिया की आगामी फिल्म 'रईस' में देखा जाएगा. इसमें शाहरुख खान मुख्य भूमिका में हैं. यह 26 जनवरी, 2017 को रिलीज होने वाली है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सुभाष घई, चुनौतीपूर्ण किरदार, Nawazuddin Siddiqui, Subhash Ghai, Challenging Role