विज्ञापन
This Article is From Dec 04, 2015

फिल्म 'दिलवाले' का नया गाना 'जनम-जनम' रिलीज, देखें- शाहरुख और काजोल की लव कैमेस्‍ट्री

फिल्म 'दिलवाले' का नया गाना 'जनम-जनम' रिलीज, देखें- शाहरुख और काजोल की लव कैमेस्‍ट्री
फिल्म से ली गई तस्वीर
नई दिल्ली: अभी तक शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले' के दो गाने रिलीज हो चुके हैं, लेकिन शाहरुख को जिस गाने का इंजतार था 'जनम जनम', वो अब जाकर रिलीज हुई है। बता दें, इस गाने में शाहरुख और काजोल की रोमांटिक कैमेस्‍ट्री नजर आ रही हैं।

(देखें वीडियो) इस गाने में दोनों को बारिश में भीगते और छाते की नीचे दिखाया गया है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में वरुण धवन और कृति शैनन भी मुख्‍य भूमिका में हैं। वहीं, यह गाना ब्लैक एंड वहाइट के दौर की फिल्म '420' के गाने 'प्यार हुआ इकरार' की याद दिलाता है। 'जनम जनम' गाने के जरिए राज कपूर और नरगिस का 'अंडर अंब्रेला रोमांस' की यादों को ताजा करने में शाहरुख और काजोल कामयाब साबित हुए हैं और फिल्म 'दिलवाले' का यह गाना शाहरुख का भी सबसे पसंदीदा गाना है। यह बात शाहरुख ने खुद ट्वीट करके कही और कहा कि उम्मीद करता हूं कि दर्शकों को भी यह गाना पसंद आएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, काजोल, फिल्म, दिलवाले, गाना रिलीज, जनम जनम, Shahrukh Khan, Kajol, Film, Dilwaale, Song Release, Janam Janam
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com