
फिल्म से ली गई तस्वीर
नई दिल्ली:
अभी तक शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले' के दो गाने रिलीज हो चुके हैं, लेकिन शाहरुख को जिस गाने का इंजतार था 'जनम जनम', वो अब जाकर रिलीज हुई है। बता दें, इस गाने में शाहरुख और काजोल की रोमांटिक कैमेस्ट्री नजर आ रही हैं।
(देखें वीडियो)
(देखें वीडियो)
Meri subah ho tumhi aur tumhi shaam Ho. My favourite song in Dilwale. Hope u all like it as much. https://t.co/VVN0NA2ZxH
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 3, 2015
इस गाने में दोनों को बारिश में भीगते और छाते की नीचे दिखाया गया है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में वरुण धवन और कृति शैनन भी मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, यह गाना ब्लैक एंड वहाइट के दौर की फिल्म '420' के गाने 'प्यार हुआ इकरार' की याद दिलाता है।For me it’s the theme song of the film. Hope u all like it too https://t.co/2FmGYq2UVa
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 3, 2015
'जनम जनम' गाने के जरिए राज कपूर और नरगिस का 'अंडर अंब्रेला रोमांस' की यादों को ताजा करने में शाहरुख और काजोल कामयाब साबित हुए हैं और फिल्म 'दिलवाले' का यह गाना शाहरुख का भी सबसे पसंदीदा गाना है। यह बात शाहरुख ने खुद ट्वीट करके कही और कहा कि उम्मीद करता हूं कि दर्शकों को भी यह गाना पसंद आएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शाहरुख खान, काजोल, फिल्म, दिलवाले, गाना रिलीज, जनम जनम, Shahrukh Khan, Kajol, Film, Dilwaale, Song Release, Janam Janam