विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2017

अजान मामले पर सोनू निगम ने कहा, "मेरे ट्वीट को ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं...आगे बढ़ो'

अजान मामले पर सोनू निगम ने कहा, "मेरे ट्वीट को ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं...आगे बढ़ो'
सोनू निगम ने फतवा जारी होने के बाद अपना सिर मुंडवा लिया था.
नई दिल्ली: पिछले दिनों अजान से नींद खुलने को लेकर गायक सोनू निगम के ट्वीट के बाद काफी विवाद खड़ा हो गया था. सोनू निगम ने ट्वीट किया था कि वह मुसलमान नहीं हैं लेकिन फिर भी उन्हें अजान की आवाज से उठना पड़ता है. उन्होंने मंदिरों और गुरुद्वारों में भी लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई थी. और इसे गुंडागर्दी बताई थी. इस मामले में उनके खिलाफ फतवा भी जारी किया था जिसके बाद उन्होंने खुद अपनी सिर भी मुंडवा लिया था. अब उन्होंने ट्वीट किया है कि इस मामले को और तूल देने की जरूरत नहीं है और लोगों को इसे भूलकर आगे बढ़ जाना चाहिए.

सोनू निगम ने ट्वीट किया, 'मेरा समर्थन करने  वाले हों या मेरा विरोध करने वाले, इस मामले को अब अधिक तूल देने की जरूरत नहीं है. आगे देखो और बढ़ो. प्रार्थनाएं.'
 
इससे पहले खुद को फिल्म क्रिटीक कहने वाले कमाल आर खान ने दावा किया था कि सोनू निगम ने उनसे खुद के बारे में अच्छा ट्वीट करने के लिए कहा है. इस संबंध में एक ट्वीट के जवाब में सोनू निगम ने लिखा, 'मैं अपनी मरी हुई मां की कसम खाता हूं कि मैंने ऐसा नहीं किया. हम दोनों एक दूसरे को व्यक्तिगत रूप से जानते भी नहीं हैं.'

सोनू निगम के ट्वीट के बाद उनके कई सितारे उनके समर्थन में खड़े हुए थे तो कई ने उनका विरोध किया था. गीतकार जावेद अख्तर ने कहा था कि आपकी इबादत ऐसी होनी चाहिए कि उससे किसी को कोई परेशानी न हो. कंगना रनौत ने कहा था कि उन्हें अजान की आवाज पसंद है लेकिन सोनू निगम के विचारों का सम्मान किया जाना चाहिए. वहीं इस मामले में सैफ अली खान ने कहा था कि अजान के लिए लाउडस्पीकरों का प्रयोग संभवतः अल्पसंख्यकों की इनसिक्योरिटी की वजह से है. सिंगर मीका सिंह ने सोनू को घर बदलने की सलाह दे दी तो वहीं कुमार विश्वास और सुनील ग्रोवर जैसे सितारों ने उनका समर्थन किया था.

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनू निगम, सोनू निगम अजान, Sonu Nigam, Sonu Nigam Azaan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com