अभिनेत्री सोनम कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में अपनी माँ सुनीता कपूर के कुछ निजी गहने पहनेंगी।
इस फ़िल्म की शूटिंग का दूसरा शेड्यूल जल्द ही शुरू होने वाला है और सोनम अपनी माँ के ज़ेवरात को पहनने के लिए काफी उत्साहित हैं।
सोनम ने बताया की जब "प्रेम रतन धन पायो" का लुक टेस्ट हो रहा था तभी मुझे ख्य़ाल आया की इस किरदार में अगर मैं माँ के ज़ेवर पहनूं तो बहुत अच्छा लगेगा, मेरी माँ के पास कुछ पुराने और पर्ल्स के ढेर सारे कलेक्शन हैं जिन्हें मैं पहनूँगी। मैं इन आभूषणों को पहनकर शूट करने के लिए काफी उत्साहित हूँ"।
प्रेम रतन धन पायो फिल्म में सोनम कपूर के साथ-साथ सलमान ख़ान मुख्य़ भूमिका निभा रहे हैं और इस फिल्म का निर्देशन करेंगे सूरज बड़जात्या।
ज़ाहिर है की सूरज बड़जात्या फैमिली ड्रामा पर आधारित फिल्में बनाते हैं और अपने टाइटल से ये फिल्म भी कुछ वैसा ही इशारा कर रही है....ऐसे में सोनम कपूर को उनकी माँ के पुराने ग़हनों में देखने की ख्व़ाईश ना सिर्फ उनके प्रशंसको को है बल्कि खुद सोनम भी खुद इस रूप में पर्दे पर देखने के लिए बेसब्र है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं