अभिनेता अनिल कपूर ने कहा है कि उनकी बेटी अभिनेत्री सोनम कपूर के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और कुछ दिनों तक वह निगरानी में रहेंगी। सोनम स्वाइन फ्लू से संक्रमित पाई गई थीं।
अनिल सोमवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में मौजूद थे, जब उनसे सोनम का हालचाल पूछा गया।
उन्होंने कहा, बीती रात (रविवार) वह ठीक नहीं थीं, लेकिन सुबह (सोमवार) जब मैं उससे मिला, वह काफी बेहतर लग रही थीं।
उन्होंने कहा, वह कुछ दिनों के लिए निगरानी में रहेंगी। मुझे लगता है आठ-10 दिनों में वह घर आ जाएंगी।
सोनम पिछले सप्ताह राजकोट अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के लिए गई थीं, जहां उनके स्वाइन फ्लू से संक्रमित होने का पता चला था। उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इस समय उनका इलाज चल रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं