
आपस में अच्छे दोस्त हैं करण जौहर और सोनम कपूर.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नेहा धूपिया के रेडियो टॉक शो में सुनाई देंगी सोनम कपूर.
'पार्टियों में झूठी हंसी के साथ पहुंचते हैं करण जौहर'- सोनम.
आपस में अच्छे दोस्त हैं सोनम कपूर और करण जौहर.
सोनम ने कहा, ''वह हमेशा ऐसा करते हैं. 'तुम तो पार्टी की जान हो और जा रही हो' यह कहकर वह हमेशा हंसते हैं." वह नेहा के शो की दूसरी मेहमान होंगी.
सोनम ने अभिनेता रणबीर कपूर को 'बेस्ट गॉसिप ब्वॉय' और खुद को 'शुक्र है कि इनके माता-पिता फेमस हैं' अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया. #NoFilterNeha 4 अक्टूबर से शुरू हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सोनम कपूर, करण जौहर, नो फिल्टर नेहा, नेहा धूपिया, Sonam Kapoor, Karan Johar, #nofilterneha, Neha Dhupia, Ranbir Kapoor