विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2016

अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा, 'झूठी हंसी हंसते हैं करण जौहर'

अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा, 'झूठी हंसी हंसते हैं करण जौहर'
आपस में अच्छे दोस्त हैं करण जौहर और सोनम कपूर.
मुंबई: अभिनेत्री सोनम कपूर का कहना है कि करण जौहर फिल्मी पार्टियों में झूठी हंसी के साथ पहुंचते हैं. यह बात उन्होंने अभिनेत्री नेहा धूपिया के रेडियो टॉक शो 'नो फिल्टर नेहा' में कही. करण जौहर सोनम और नेहा दोनों के दोस्त हैं, इस वजह से टॉक शो के दौरान करण की बात निकली और सोनम ने यह कहा.

सोनम ने कहा, ''वह हमेशा ऐसा करते हैं. 'तुम तो पार्टी की जान हो और जा रही हो' यह कहकर वह हमेशा हंसते हैं." वह नेहा के शो की दूसरी मेहमान होंगी.

सोनम ने अभिनेता रणबीर कपूर को 'बेस्ट गॉसिप ब्वॉय' और खुद को 'शुक्र है कि इनके माता-पिता फेमस हैं' अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया. #NoFilterNeha 4 अक्टूबर से शुरू हुआ है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनम कपूर, करण जौहर, नो फिल्टर नेहा, नेहा धूपिया, Sonam Kapoor, Karan Johar, #nofilterneha, Neha Dhupia, Ranbir Kapoor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com