विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2015

'तुम ही हो' वाले अरिजीत को डॉन रवि पुजारी का फोन, 5 करोड़ दो या फ्री में शो करो

'तुम ही हो' वाले अरिजीत को डॉन रवि पुजारी का फोन, 5 करोड़ दो या फ्री में शो करो
अरिजीत सिंह (फाइल फोटो)
मुंबई पुलिस जिसे डॉन कहने पर ऐतराज करती है, जिसका नाम लेने लायक भी नहीं समझती, उस गैंगस्टर रवि पुजारी ने इस बार बॉलीवुड के मशहूर गायक अरिजीत सिंह को फोन कर धमकाया है। अरिजीत सिंह ने 'आशिक़ी 2' के सुपरहिट गाने 'तुम ही हो' को आवाज़ दी है।

ओशिवरा पुलिस थाने में गायक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, पहले उनसे 5 करोड़ की रकम बतौर हफ्ता मांगी गई। न दे पाने की असमर्थता जताने पर उसके आदमी के लिए मुफ्त में दो शो करने के लिए धमकाया गया।

हालांकि ये धमकी सीधे गायक को नहीं मिली है। उनके मैनेजर ने रवि पुजारी का फोन उठाया था और बाद में उसने अरिजीत सिंह को बताया।

धमकी भरा ये फोन सप्ताह भर पहले आया था। ओशिवरा पुलिस के थाना इंचार्ज सुभाष खानविलकर के मुताबिक, गायक अरिजीत सिंह ने धमकी की जानकारी दी है, लेकिन उन्होंने एफआईआर दर्ज कराने से इनकार कर दिया। यहां तक कि सुरक्षा के लिए सिपाही भी नहीं लिया।

रवि पुजारी पहले भी कई फिल्मी हस्तियों को धमकाता रहा है। पिछले महीने ही उसने आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी के वकील आब्दी को भी धमकाया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरिजीत सिंह, अरिजीत को धमकी, रवि पुजारी, मुंबई, हिन्दी न्यूज, हिन्दी समाचार, Arijit Singh, Ravi Pujari, Mumbai, Hindi News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com