विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2016

श्वेता बच्चन नंदा की खुली चिट्ठी, 'मेरी बेटी को उसकी जिंदगी लौटा दो'

श्वेता बच्चन नंदा की खुली चिट्ठी, 'मेरी बेटी को उसकी जिंदगी लौटा दो'
श्वेता बच्चन नंदा और उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा
नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा हमेशा लाइमलाइट से दूर ही रही हैं. लेकिन हाल में डीएनए अखबार में लिखे एक कॉलम में उन्होंने लिखा कि मीडिया ने उनकी बेटी नव्या नवेली के साथ यह शिष्टाचार नहीं दिखाया.

एक खुली चिट्ठी के रूप में लिखे कॉलम में श्वेता ने फोटोग्राफरों को डांट लगाते हुए कहा, 'आप मेरी बेटी को नहीं जानते. वे वेबसाइटें जो 'नव्या नंदा हॉट पिक्स' और 'नव्या नंदा पार्टीज विद फ्रेंड्स, वाइल्ड!' कैप्शन के साथ मेरी बेटी की तस्वीरें छापती हैं वे उसे नहीं जानती हैं. क्या उन्होंने नव्या की प्राइवेट तस्वीरें छापने की इजाजत ली है.'

श्वेता ने लिखा, किसी भी अन्य किशोर की तरह मेरी बेटी को भी पार्टी करना, फोटो खिंचवाने के लिए पोज देना आदि पसंद है. उन्होंने आगे कहा, 'अगर वह बीच पर जाती हैं तो बीच पर पहनने लायक कपड़े यानी स्विमसूट पहनती हैं, जैसा कि कोई भी अन्य लड़की कहीं पर करेगी.'

श्वेता की शादी साल 1997 में दिल्ली के व्यापारी निखिल नंदा से हुई थी. नव्या के अलावा उनका एक बेटा अगस्त्या भी है जो 14 साल का है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमिताभ बच्चन, श्वेता बच्चन नंदा, लाइमलाइट, डीएनए, अखबार, नव्या नवेली, नव्या नंदा हॉट पिक्स, नव्या नंदा पार्टीज विद फ्रेंड्स, वाइल्ड!, Shweta Nanda, Open Letter, Give My Daughter Her Life Back, DNA, Amitabh Bachchan, Navya Naveli Nanda
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com