
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती हुए सिन्हा का इलाज कर रहे चिकित्कसों के मुताबिक उनकी तबीयत में काफी सुधार है, लेकिन अभी उन्हें छुट्टी नहीं दी जाएगी।
सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती हुए सिन्हा का इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक उनकी तबीयत में काफी सुधार है, लेकिन अभी उन्हें छुट्टी नहीं दी जाएगी।
अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम नारायण ने बताया कि सिन्हा की तबीयत में सुधार हो रहा है। उनकी दवाएं बदली जा रही हैं। लेकिन अभी उन्हें छुट्टी नहीं दी जा रही है और इसका फैसला सोमवार को लिया जाएगा।
66 वर्षीय सिन्हा को उनके घर में हो रही रंगाई से एलर्जी होने के कारण सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी, जिसके बाद उन्हें सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी पत्नी पूनम सिन्हा और बेटे लव और कुश अस्पताल में उनकी देख-रेख कर रहे हैं। 70 के दशक के शानदार अभिनेता रहे शत्रुघ्न फिलहाल बिहार की पटना साहिब सीट से बीजेपी के सांसद हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Shatrughan Sinha, Shatrughan Sinha In Hospital, शत्रुघ्न सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा अस्पताल में भर्ती, शत्रुघ्न सिन्हा की तबीयत बिगड़ी